ओप्पो Pad Air 2 tablet 24 नवंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। यह tablet 11.40-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 2408x1720 पिक्सल है। इसका पिक्सल डेंसिटी 260 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। ओप्पो Pad Air 2 tablet ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है।
ओप्पो Pad Air 2 tablet एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन को Space Gray और Streamer Silver कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो Pad Air 2 में USB Type-C और वाई-फाई है। tablet में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर है।
और पढ़ें