सर्च

Infinix Note 50s 5G+ हो रहा 144Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले वाले सबसे स्लिम फोन के तौर पर लॉन्च

Infinix भारतीय बाजार में अपनी Infinix Note 50 सीरीज में नए फोन पेश कर रहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Infinix Note 50s 5G+ में 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
  • Infinix Note 50s 5G+ में गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन मिलेगा।
  • Infinix Note 50s 5G+ में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा होगा।
Infinix Note 50s 5G+ हो रहा 144Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले वाले सबसे स्लिम फोन के तौर पर लॉन्च

Infinix Note 50s 5G+ में 6.78 इंच की डिस्प्ले होगी।

Photo Credit: Infinix

Infinix भारतीय बाजार में अपनी Infinix Note 50 सीरीज में नए फोन पेश कर रहा है। हाल ही में ब्रांड ने Note 50x 5G को लॉन्च किया था, जिसके बाद एक ज्यादा प्रीमियम फोन Infinix Note 50s 5G+ पेश होने वाला है। हालांकि, आधिकारिक स्तर पर स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है। ब्रांड ने इसके डिजाइन, डिस्प्ले और अन्य फीचर्स के साथ झलक पेश की है। आइए Infinix Note 50s 5G+ के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Infinix Note 50s 5G Price (Expected)


Infinix भारतीय बाजार में Infinix Note 50s 5G को 18 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।
 
Latest and Breaking News on NDTV


भारत का सबसे स्लिम फोन


Infinix के आगामी स्मार्टफोन Infinix Note 50s 5G+ की सबसे बड़ी खासियत इसकी अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल है, जिसे ब्रांड ने एक पेंसिल के साथ शोकेस किया है, जिससे यह पता चल सके कि यह असलियत में कितना स्लीक है। Infinix के अनुसार, यह अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला अपनी कैटेगरी का पहला फोन भी होगा।


Infinix Note 50s 5G+ Specifications (Expected)


Infinix Note 50s 5G+ में 6.78 इंच की डिस्प्ले होगी, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आंखों की थकान को कम करने के लिए 2304Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन मिलेगा। डिस्प्ले 10-बिट कलर और 100% DCI-P3 कवरेज विविड और सटीक विजुअल का वादा करता है।

Infinix Note 50s 5G+ तीन कलर ऑप्शन टाइटेनियम ग्रे, रूबी रेड और मरीन ड्रिफ्ट ब्लू में उपलब्ध होगा। इसकी सबसे अनोखी खासियतों में से एक वीगन लेदर बैक है, यह धीरे-धीरे एक बेहतर खुशबू पैदा करने के लिए माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है। Infinix इसे एनर्जाइजिंग सेंट-टेक कहता है, जिसको लेकर दावा है कि यह इस्तेमाल और पर्यावरण के आधार पर 6 महीने तक खुशबू प्रदान कर कर सकता है। Note 50s 5G+ में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरे मिलने की भी बात कही गई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
 
आगे पढ़ें
Please wait...

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »