विज्ञापन

12000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स

स्मार्टफोन मार्केट में 12000 रुपये का प्राइस सेगमेंट काफी कॉम्पटेटिव है। इस प्राइस रेंज में आपको बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों से लेकर छोटी स्मार्टफोन कंपनियों के कई स्मार्टफोन मिल जाएंगे। आज इस रेंज में भी आपको लगभग वह सभी स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं, जो आपको किसी महंगे फोन में मिलते हैं। साथ ही इन फोन में आपको हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन, अच्छा कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4G कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं।
हमने आपके लिए स्मार्टफोन की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप 12 हजार रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इनमें रियलमी, शाओमी, आसुस, नोकिया, ऑनर, लेनोवो और इंफीनिक्स जैसे कई ब्रांड्स के नाम शामिल हैं। आप इस रेंज में रेडमी नोट 10, मोटोरोला मोटो जी30, पोको एम3, मोटोरोला मोटो जी9, पोको एम2 प्रो, रियलमी नारजो 10 जैसे कई स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इसमें से कुछ डिवाइसों को हमने Gadgets 360 पर रिव्यू भी किया है। 
   
12,000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट फोन पर एक नजर: 

Rs. 11,999
ओप्पो K13x 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.67 इंच, 720
रैम 4 जीबी
स्टोरेज 128 जीबी
बैटरी क्षमता 6000 एमएएच
रियर कैमरा 50एमपी + 2एमपी
फ्रंट कैमरा 8एमपी

12000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स (28 December 2025)

12000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स भारत में कीमत
ओप्पो K13x 5G 11,999
12000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स की लिस्ट, 28 दिसंबर 2025 को आखिरी प्राइस अपडेट हुआ है
बेस्ट मोबाइल फोन्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.