Amazon Great Indian Festival 2023 सेल में कुछ स्मार्टफोन बेहद सस्ते में मिल रहे हैं। Great Indian Festival सेल 8 अक्टूबर से शुरू हुई थी। सेल में होम अप्लायंसेज से लेकर स्मार्टफोन, टैबलेट, और लैपटॉप पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेटेस्ट प्रोडक्ट्स पर कंपनी 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है। सेल में Extra Happiness Days के अंतर्गत HDFC कार्ड के माध्यम से EMI ऑफर के तहत 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Bank Of Baroda के कस्टमर कार्ड खरीद के माध्यम से 10 प्रतिशत का डिस्काउंट पा सकते हैं जो 8000 रुपये तक हो सकता है। वहीं ICICI Bank Credit Card से खरीद पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट, जबकि OneCard से खरीद पर 2500 रुपये तक का डिस्काउंट है।
यहां पर हम आपको स्मार्टफोन पर मिलने वाले बेस्ट डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन लिस्टेड हैं जो सेल में सस्ते दाम में उपलब्ध करवाए गए हैं।
Motorola Razr 40 Ultra को इस दौरान MRP Rs. 89,999 की बजाए Rs. 79,999 में खरीदा जा सकता है। Motorola razr 40 Ultra में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल यहां लिस्ट किया गया है। फोन में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले है और 3.6 इंच का बाहरी डिस्प्ले है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S23 FE 5G को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। यह फोन काफी पॉपुलर कहा जा रहा है जिसका MRP Rs. 79,999 है लेकिन सेल के दौरान फोन Rs. 59,999 में खरीदा जा सकता है। इसमें इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल आता है। वहीं,
Tecno Pova 5 Pro 5G को सेल में MRP Rs. 19,999 की बजाए Rs. 14,999 में खरीदा जा सकता है।
Itel P55 5G भी लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च हुआ था जिसका MRP Rs. 13,499 रुपये है लेकिन सेल में इसे Rs 9,999 में खरीदा जा सकता है।
Realme Narzo N53 को MRP Rs. 10,999 में लिस्ट किया गया है जो कि सेल के दौरान Rs. 7,999 में उपलब्ध है। इसके अलावा,
Redmi 12C MRP Rs. 13,999 में आता है लेकिन सेल में इसे Rs. 6,999 में खरीदा जा सकता है।