5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले Realme GT 6T को 6 हजार रुपये सस्ते में खरीदें

Realme GT Sale: यह दो घंटे की सेल दोपहर 2 बजे तक लाइव रहेगी। इस दौरान इच्छुक ग्राहकों के पास Realme GT 6T स्मार्टफोन को मूल सेल से पहले खरीदने का मौका होगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 मई 2024 14:07 IST
ख़ास बातें
  • ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड के जरिए 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा
  • रियलमी 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी देगा
  • यह भारत में 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन है

Realme GT Sale: Realme GT 6T की अर्ली एक्सेस सेल कल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

Photo Credit: Realme

Realme GT 6T स्‍मार्टफोन की भारत में अर्ली एक्सेस सेल कल, 28 मई को शुरू होगी। जैसा कि नाम से पता चलता है अर्ली एक्सेस सेल में इच्छुक ग्राहको को इस रियलमी स्मार्टफोन (Realme GT 6T Features Specifications) को मूल सेल से पहले खरीदने का मौका मिलेगा। Realme GT 6T भारत में लॉन्च हुआ पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 4nm प्रोसेस पर बना Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर (Realme GT 6T Processor) है। इसे खास गेमिंग के लिए ट्यून किया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप (Realme GT 6T Camera) है, जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है। Realme GT 6T में 5,500mAh की बैटरी (Realme GT 6T Battery) दी गई है, जो 120W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हम आपको यहां  स्मार्टफोन के प्राइस (Realme GT 6T Price In India), फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दे रहे हैं। 
 

Realme GT 6T Early Access Sale Timing

Realme GT 6T की अर्ली एक्सेस सेल कल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह दो घंटे की सेल दोपहर 2 बजे तक लाइव रहेगी। इस दौरान इच्छुक ग्राहकों के पास Realme GT 6T स्मार्टफोन को मूल सेल से पहले खरीदने का मौका होगा। सेल Amazon इंडिया और रियलमी की इंडिया वेबसाइट पर आयोजित होगी।

Realme GT 6T Price In India


Realme GT 6T के 8GB रैम और 128GB स्‍टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। फोन को 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट्स में भी पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 रुपये और 35,999 रुपये है। टॉप-एंड 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।

Realme GT 6T Sale Offers

बता दें कि शुरुआती ग्राहकों को कुछ बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे, जिनके जरिए नए Realme GT 6T को और सस्ती कीमतों में खरीदा जा सकता है। ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड के जरिए 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा और साथ ही रियलमी 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी देगा। बैंक और कूपन डिस्काउंट मिलाकर GT 6T को 6,000 रुपये तक की छूट में खरीदा जा सकता है।
 

Realme GT 6T specifications, features

डुअल-स‍िम (नैनो) स्‍लॉट में आने वाला Realme GT 6T फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। उस पर रियलमी UI 5 की लेयर है। कहा जाता है कि फोन को 3 प्रमुख एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड दिए जाएंगे व 4 साल तक सिक्‍यो‍रिटी अपडेट मिलेंगे। 

Realme GT 6T Display


Realme GT 6T में 6.78 इंच का फुल एचडी+ (1,264x2,780 पिक्‍सल्‍स) LTPO AMOLED डिस्‍प्‍ले है। इसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच है। पीक ब्राइटनैस 1,000 निट्स की है। रिलयमी का दावा है कि फोन 6 हजार निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनैस ऑफर करता है। 

Realme GT 6T Processor


Realme GT 6T में 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर है। भारत में पहली बार किसी फोन यह प्रोसेसर आया है। इसके साथ 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB इंटरनल स्‍टोरेज फोन में दिया गया है। 

Realme GT 6T Camera


Realme GT 6T में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा है, जोकि Sony LYT-600 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8 एमपी का अल्‍ट्रावाइड एंगल लेंस इसमें दिया गया है। सेल्‍फी के लिए 32 मेगापिक्‍सल का सोनी IMX615 सेंसर Realme GT 6T में मिलता है। 

Realme GT 6T Battery

Realme GT 6T में 5,500mAh की बैटरी है, जो 120W की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले Realme GT 6T का वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें तो Realme GT 6T में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट की सुविधा है।

 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Bright and vibrant display
  • HDR10 and Dolby vision support
  • IP65 rating for dust and water
  • Bad
  • Rear panel is dust and smudge magnet
  • Plenty of bloatware and third-party apps
  • Sub-par ultra-wide camera
  • Video recording quality isn't great
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.78 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

512 जीबी

बैटरी क्षमता

5500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 14

रिज़ॉल्यूशन

2780x1264 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Freedom Sale: iPhone 15, iPhone 16 Pro और 16 Pro Max पर 23 हजार का बंपर डिस्काउंट
  2. Redmi Note 15 Pro+ में मिल सकता है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Revolt इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर Rs 20,000 तक के बेनिफिट्स! ऑफर केवल 16 अगस्त तक
  2. Redmi Note 15 Pro+ में मिल सकता है Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट
  3. Infinix Hot 60i 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी
  4. JioHotstar Free: 15 अगस्त को फ्री में देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेब सीरीज!
  5. Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!
  6. Samsung की Galaxy A07 के लॉन्च की तैयारी, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  7. AI वाली ड्राइवरलेस बस भारत में हुईं शुरू, जानें सबकुछ
  8. Honor का Magic V Flip 2 जल्द होगा लॉन्च, चार कलर्स के मिलेंगे ऑप्शन
  9. Rs 24 में इनकम टैक्स फाइल करो! इस कंपनी ने शुरू की ITR Filing सर्विस
  10. Lenovo Tab इंडिया में लॉन्च: 5100mAh बैटरी, Dolby Atmos सपोर्ट और कीमत Rs 10,999, यहां से खरीदें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.