टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में Tata Altroz Racer को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। Altroz Racer एक सामान्य वर्जन का ज्यादा स्पोर्टियर वेरिएंट है। इसमें एक पावरफुल इंजन, डिजाइन में बदलाव, नए फीचर्स के साथ अपडेट हुआ इंटीरियर और काफी कुछ नया होगा। Altroz Racer को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Tata Altroz Racer की बुकिंग शुरू कर दी है। यहां हम आपको Tata Altroz Racer के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Tata Altroz Racer Booking Starts Now:
Tata Altroz Racer के लिए इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। कंपनी ने कार के बारे में काफी कुछ खुलासा किया है।
Tata Altroz Racer Specifications:
Tata Altroz Racer में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 rpm पर 120PS की पावर और 1750 to 4000 rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो कार की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523mm, व्हीलबेस 2501mm है।
Tata Altroz Racer Features
Tata Altroz Racer में 10.25 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच TFT डिजिटल क्लस्टर, शार्क फिन एंटीना के साथ वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ , वेंटीलेडेट सीट्स, वायरलेस चार्जर, रेड और व्हाइट रेसिंग स्ट्रैप्स के साथ लेदर सीट्स, R16 डायमंड कट एलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED डीआरएल, रियर एसी वेंट्स, 6 एयरबैग्स और RACER बेजिंग शामिल है।