Amazon Great Indian Festival 2021 Sale में कैसे पाएं बेस्ट डील्स? जानें यहां...

Amazon Great Indian Festival 2021 sale की शुरुआत 2 अक्टूबर से प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू हो रही है। जबकि सभी ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल पिछले साल की तरह पूरे महीने चलने वाली है।

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 30 सितंबर 2021 18:29 IST
ख़ास बातें
  • प्राइम सदस्यो के लिए सेल 2 अक्टूबर से शुरू होगी
  • सभी लोगों के लिए 3 अक्टूबर से शुरू होगी सेल
  • अमेज़न ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल में मिलेंगी कई शानदार डील्स
Amazon Great Indian Festival 2021 सेल अक्टूबर महीने में शुरू होने जा रही है। अमेज़न बिग दिवाली-स्पेशल सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी, जिसमें लगभग सभी प्रोडक्ट कैटेगरी पर सैकड़ों डील्स ऑफर की जाने वाली है। कंपनी प्राइम मेंबर्स के लिए इस सेल का अर्ली एक्सेस प्रदान करेगी। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल में मोबाइल फोन, इलेट्रोनिक्स, अमेज़न डिवाइस और अन्य कई प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश किए जाएंगे। हमने आपकी सहूलियत के लिए उन सभी बातों का जिक्र इस लेख में किया है, जो कि आपको इस साल की सबसे बड़ी Amazon सेल के लिए तैयार करेंगी।
 

When is the Amazon Great Indian Festival 2021 sale?

Amazon Great Indian Festival 2021 sale की शुरुआत 2 अक्टूबर से प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू हो रही है। जबकि सभी ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल पिछले साल की तरह पूरे महीने चलने वाली है।
 

What to expect from Amazon Great Indian Festival 2021 sale?

जैसे कि हमने बताया अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल टॉप-सेलिंग मोबाइल फोन्स, लैपटॉप, टीवी, अमेज़न डिवाइस, स्पीकर्स व अन्य इलेक्ट्रोनिक्स पर शानदार डील्स व डिस्काउंट प्रदान करेगी। बेसिक डिस्काउंट के अलावा, Amazon कई अन्य बंडर ऑफर्स पेश करने वाली है जिसमें प्रोडक्ट एक्सचेंज, पेमेंट ऑफर और अन्य कैशबैक ऑफर शामिल हैं। सबसे शानदार डील्स Lightning Deals के रूप में लिमिटेड समय के लिए पेश की जाएंगी।

इस साल के लिए अमेज़न ने अभी से कुछ प्रमुख आगामी डील्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है। अक्टूबर में आयोजित होने वाली अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल मोबाइल फोन और एक्सेसरीज़ पर 'biggest savings' का वादा करती है। बता दें, अपने टीज़र पेज के जरिए अमेज़न कंपनी पहले ही Xiaomi, Samsung, Vivo, Oppo, OnePlus और अन्य स्मार्टफोन्स पर आगामी ऑफर्स का खुलासा कर चुकी है।

अमेज़न ने Apple के iPhone मॉडल्स पर मिलने वाले आकर्षित ऑफर्स को भी टीज़ किया है। प्राइम सब्सक्राइबर्स फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और कम ईएमआई के रूप में चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 15,000 रुपये की अतिरिक्त सेविंग के लिए योग्य होंगे।

ठीक इसी तरह अक्टूबर में अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 सेल के दौरान आप पॉपुलर लैपटॉप, स्मार्ट होम डिवाइस, वियरेबल, स्पीकर, टैबलेट और अमेज़न डिवाइस पर डिस्काउंट की उम्मीद कर सकते हैं। यदि आप लम्बे समय से नया स्मार्टफोन या फिर अन्य कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो यकिनन Amazon की Great Indian Festival 2021 sale के दौरान डिस्काउंट में वो प्रोडक्ट खरीदने का एकदम सही समय है।
Advertisement
 

How to find the best deals during Amazon Great Indian Festival 2021 sale?

Compare before you buy

फेस्टिव सीज़न सेल के दौरान कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपको सबसे पहले उसकी कीमत की तुलना अन्य प्लेटफॉर्म से जरूर कर लेनी चाहिए। अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों ही फेस्टिव सीज़न के दौरान एक जैसी डील्स व डिस्काउंट देने के लिए जाने जाते हैं। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिव 2021 सेल में iPhone खरीदना सही रहेगा? यह जानने के लिए आपको बाकि प्लेटफॉर्म पर कीमतों की तुलना अवश्य कर लेनी चाहिए।

कीमतों के अलावा, आपको बंडल ऑफर्स पर भी ध्यान देना चाहिए। बंडल ऑफर्स में एक्सचेंज ऑफर, पेमेंट मैथड पर मिलने वाला अतिरिक्त डिस्काउंट, कैशबैक ऑफर, ब्रांड-स्पेसिफिक एक्सचेंज इनसेंटिव और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे बेनेफिट्स शामिल होते हैं। ज्यादा डिस्काउंट ऑफर मिलने के बावजूद कई बार दूसरे प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले बंडल ऑफर आपकी डील्स को शानदार बना देते हैं।  
Advertisement
 

Look out for previewed deals, plan early

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिव 2021 सेल शुरू होने से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट ने आगामी ऑफर्स को टीज़ करना शुरू कर दिया है। आने वाले दो दिनों में कंपनी अन्य डील्स व डिस्काउंट से भी पर्दा उठा सकती हैं। आपको अभी से ही अपने लिए उन चीज़ों की wishlist बनाकर तैयार कर लेनी चाहिए, जो आप खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे। आपकी विशलिस्ट में शामिल प्रोडक्ट के ग्रेट इंडियन फेस्टिव 2021 सेल में जाते ही आपको अलर्ट प्राप्त हो जाएगा। ऐसे में आप सेल के दौरान केवल वहीं चीज़ खरीदेंगे, जो आप खरीदना चाहते थे।
 

Navigate like a pro

हर फेस्टिव सीज़न सेल बड़ी होती है, लेकिन अमेज़न ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल सबसे बड़ी सेल में से एक है। यदि आप नहीं जानते आपको कौन-सी डील कहां और कब मिलने वाली है, तो आप कई बेस्ट डील्स से हाथ धो सकते हैं। सेल शुरू होने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास फोन में अपडेटिड अमेज़न मोबाइल ऐप हो। यदि आपके सिस्टम में पर्सनल, शीपिंग और पेमेंट डिटेल्स सेव हो तो, डेस्कटॉप वेबसाइट पर शॉपिंग करना काफी तेज़ हो जाता है। सेल लाइव होते ही सबसे बेस्ट होता है, प्रोडक्ट को डायरेक्ट या फिर कैटेगरी में जाकर सर्च करना।
 

Arrive early during the sale

अमेज़न ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल पर मिलने वाली बेस्ट डील्स कुछ ही मिनटों व घंटों के लिए ही लाइव रहती हैं। यदि आप खुशकिस्मत निकले, तो आपके लिए डील अगले दिन दोबारा उपलब्ध हो सकती है लेकिन जोखिम कौन उठाना चाहता है। शानदार डील्स को जल्द से जल्द हथियाने के लिए आपको सेल शुरू होने से पहले ही तैयार रहना चाहिए। यदि आपको पता है आप क्या लेना चाहते हैं, तो आपको वह प्रोडक्ट पेज ओपन करके रखना चाहिए और समय समय पर रिफ्रेश करते रहें। इस तरह सेल लाइव होते ही आप सबसे पहले प्रोडक्ट्स को खरीदने वाले ग्राहकों में शामिल हो सकते हैं।
Advertisement
 

Sign up for Prime

Amazon Prime सब्सक्राइबर को हमेशा की तरह ग्रेट इंडडियन फेस्टिव सेल 2021 का अर्ली एक्सेस प्राप्त होगा। यदि आप इस सेल की अर्ली एक्सेस प्राप्त करना चाहते हैं और आपने प्राइम सदस्यता नहीं ली है तो आप अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के जरिए सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं। कुछ मोबाइल टैरिफ प्लान्स में Amazon Prime membership कुछ समय के लिए प्राप्त होती है।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 16GB रैम वाले Vivo S50 के लॉन्च से पहले डिजाइन लीक, मिलेगी 90W फास्ट चार्जिंग!
  2. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  3. Samsung Galaxy A37 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Geekbench पर लिस्टिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. 16GB रैम वाले Vivo S50 के लॉन्च से पहले डिजाइन लीक, मिलेगी 90W फास्ट चार्जिंग!
  2. AI अभी भी खा सकता है इतने लोगों की नौकरी! हेल्थ, फाइनेंस पर सबसे ज्यादा असर के आसार
  3. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  4. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  5. Samsung Galaxy A37 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Geekbench पर लिस्टिंग
  6. Mahindra ने लॉन्च की XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, फीचर्स
  7. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, ED ने फाउंडर्स को किया गिरफ्तार
  8. Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
  9. Black Friday Scam: 2,000 से ज्यादा 'फर्जी' वेबसाइट पकड़ी गईं, कहीं आपका बैंक अकाउंट न हो जाए खाली!
  10. Vivo S50 सीरीज में मिलेगा एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.