टेक्नोलॉजी कंपनी Sony ने सोमवार को भारत में Sony Bravia XR X90K TV सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में 75 इंच (XR-75X90K), 65 इंच (XR-65X90K) और 55 इंच (XR-55X90K) स्क्रीन साइज वाले तीन मॉडल शामिल हैं। इन स्मार्ट टीवी में कॉग्निटिव प्रोसेसर XR से लैस हैं जो 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट कर सकते हैं। इन टीवी में लाइफलाइक कंट्रास्ट और 1 अरब से ज्यादा कवर तक एक्सेस प्रदान करने के लिए XR ट्रिलुमिनोस प्रो टेक्नोलॉजी के साथ फुल ऐरे एलईडी पैनल दिया गया है। इनमें इमर्सिव साउंड प्रदान करने के लिए डॉल्बी एटमॉस, एकॉस्टिक मल्टी-ऑडियो और 3डी सराउंड अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
Sony Bravia XR-55X90K, Bravia XR-65X90K और Bravia XR-75X90K भारत में कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Sony Bravia XR-55X90K की कीमत ShopAtSC ऑनलाइन स्टोर पर 1,23,490 रुपये है। इसके अलावा Bravia XR-65X90K की कीमत ShopAtSC साइट पर 1,70,990 रुपये है। सोनी जल्द ही ब्राविया XR-75X90K की कीमत का भी खुलासा करेगा। ये स्मार्ट टीवी भारत के सभी Sony सेंटर्स, मुख्य रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर भी उपलब्ध हैं।
Sony Bravia XR X90K सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Sony Bravia XR X90K में स्मार्ट टीवी समान स्पेसिफिकेशंस से लैस हैं जो कि फुल ऐरे एलईडी पैनल में 4K 3840x2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 100Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कॉग्निनेट प्रोसेसर XR से लैस है और XR 4K अपस्केलिंग और XR मोशन क्लैरिटी टेक्नोलॉजी से लैस है। गेमिंग के लिए Bravia XR X90K सीरीज को HDMI 2.1 दिया है जो कि 120 fps पर 4के वीडियो, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा ऑटोमैटिक एंबिएंट ऑप्टिमाइजेशन सेंसर से लैस हैं।
ये टीवी दो फुल-रेंज बेस-रिफ्लेक्स स्पीकर और दो ट्वीटर से लैस हैं जो 40W कंबाइंड ऑडियो आउटपुट से लैस हैं। X90K सीरीज के ऑडियो परफॉर्मेंस को Dolby Atmos, XR साउंड पोजिशन, एकॉस्टिक मल्टी-ऑडियो और 3D सराउंड अपस्केलिंग जैसी टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें एकोस्टिक ऑटो कैलिब्रेशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है कि टीवी के सामने आपकी स्थिति के आधार पर ऑडियो आउटपुट को कस्टमाइज करती है।
Bravia XR X90K सीरीज Google TV पर चलती है, जो लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और Google Play के अन्य ऐप्स तक पहुंच प्रदान करती है। ये टीवी आईपैड और आईफ़ोन जैसे ऐप्पल डिवाइस के साथ सहज एकीकरण के लिए ऐप्पल होम किट और एयरप्ले का भी समर्थन करते हैं। इनमें ब्राविया कोर ऐप शामिल है, जो ग्राहकों को 12 महीने की स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ 5 वर्तमान या क्लासिक फिल्मों को रिडीम करने की अनुमति देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें