Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में नए प्रीमियम रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं। Bespoke Double Door लाइनअप के नए रेफ्रिजरेटर में स्टाइलिश डिजाइन के साथ दो वेरिएंट हैं। साउथ कोरियन टेक दिग्गज का यह रेफ्रिजरेटर दमदार फीचर्स के साथ आता है। यहां हम आपको Samsung Bespoke Double Door रेफ्रिजरेटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Bespoke Double Door Refrigerator के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Samsung का नया Bespoke डबल डोर रेफ्रिजरेटर दो अलग-अलग वेरिएंट में आता है। पहला है Bespoke प्रीमियम कोटा स्टील और दूसरा वेरिएं Bespoke ग्लास मॉडल है। इन दोनों के डिजाइन में एक स्टाइलिश और स्लीक एलिमेंट हैं। रेफ्रिजरेटर 5-इन-1 कन्वर्टिबल फीचर से लैस हैं। इसमें नॉर्मल मोड, सीजन मोड, एक्स्ट्रा फ्रिज मोड, वेकेशन मोड और होम अलोन मोड दिए गए हैं। Samsung ने Bespoke डबल डोर रेफ्रिजरेटर रेंज को ट्विन कूलिंग प्लस टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो कि फूड को लंबे समय तक फ्रेश रखने में मदद करने के साथ विभिन्न खाद्य गंधों के मिलने से रोकता है। यह ह्यूमिडिटी लेवल को मैनेज करने में भी मदद करता है। SmartThings AI एनर्जी मोड के बदौलत रेफ्रिजरेटर आपके इस्तेमाल के आधार पर एनर्जी सेविंग में मदद करता है।
Samsung Bespoke Double Door Refrigerator की कीमत और उपलब्धता
Samsung Bespoke Premium Cotta fridge के 236L की कीमत
30,500 रुपये है, वहीं 256L की कीमत 31,500 रुपये, 301L की कीमत 39,500 रुपये और 322L की कीमत 42,500 रुपये है। Bespoke Glass वर्जन के 415L की कीमत 54,500 रुपये और 465L की कीमत 57,800 INR रुपये है। Bespoke Double Door रेफ्रिजरेटर को Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग शॉप और Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर उपलब्ध है।