365 दिनों तक अनलिमिटिड कॉलिंग, 24GB डाटा के साथ Airtel का गजब प्लान, जानें कीमत!

इसके साथ आपको अमेजन प्राइम वीडियो का 30 दिन फ्री ट्रायल (Amazon Prime Video ME Free Trial) मिलता है। जिसमें आप अमेजॉन प्राइम वीडियो का आनंद 30 दिनों तक मुफ्त में ले सकते हैं।

विज्ञापन
अपडेटेड: 21 मई 2022 13:25 IST
ख़ास बातें
  • एयरटेल के यह प्लान 1799 रुपये में आता है।
  • प्लान के अंतर्गत आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • Jio का ऐसा ही प्लान 1559 रुपये में आता है।

Airtel अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान पेश करती है जिनमें अलग-अलग बेनिफिट्स मिलते हैं।

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान पेश करती है। एयरटेल के प्रीपेड प्लान कई कैटिगरी में विभाजित हैं जिसमें एयरटेल 4G डेटा रिचार्ज, पॉपुलर प्लान्स, ट्रूली अनलिमिटिड प्लान आदि शामिल हैं। लेकिन अगर हम कहें कि कंपनी एक ऐसा प्लान भी पेश करती है जिसके साथ आपको कॉलिंग, वैलिडिटी और डेटा के जबरदस्त बेनिफिट लम्बे समय तक मिलते हों?  जी हां, Airtel के पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज (Airtel Popular Prepaid Recharge Plan) प्लान में से एक ऐसे प्लान के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो आपको लम्बी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स के साथ-साथ कई तरह के एडिशनल बेनिफिट्स जैसे OTT सब्सक्रिप्शन, फ्री हैलो ट्यून्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन आदि का लाभ भी देता है। 

एयरटेल RS 1799 रिचार्ज प्लान (Airtel Rs 1799 Recharge Plan)
एयरटेल के बेस्ट रिचार्ज प्लान (Airtel best recharge plan) में शामिल यह प्रीपेड टैरिफ पैक 1799 रुपये में एक्टिवेट किया जा सकता है। प्लान के अंतर्गत आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। य़ानि कि एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको सालभर के लिए रिचार्ज के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा और न ही सर्विसेज बंद होने की चिंता रहेगी। इन 365 दिनों में आपको 24GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इसे आप चाहें तो एक दिन में खत्म करें या फिर एक साल में। हाई स्पीड इंटरनेट लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है। इस प्लान में आपको 3600 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। ये सभी इस प्लान के साथ मिलने वाले बेसिक बेनिफिट्स हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप Airtel की ऑफिशिअल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

यह प्लान आपको कुछ एक्सट्रा बेनिफिट्स भी देता है। इसके साथ आपको अमेजन प्राइम वीडियो का 30 दिन फ्री ट्रायल (Amazon Prime Video ME Free Trial) मिलता है। जिसमें आप अमेजॉन प्राइम वीडियो का आनंद 30 दिनों तक मुफ्त में ले सकते हैं। इसके अलावा आपको इस प्लान के साथ फास्ट टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है। प्लान के बेनिफिट्स यहीं खत्म नहीं होते। प्लान आपको फ्री हैलो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन देता  है जिससे आप किसी भी मनपसंद गाने को अपनी हैलो ट्यून की तरह सेट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप म्यूजिक सुनने के ज्यादा शौकीन हैं तो यह प्लान आपको Wynk Music Free सब्सक्रिप्शन देता है। जिसके माध्यम से आप लेटेस्ट गानों को सुनने का आनंद ले सकते हैं। 

Reliance Jio भी ऐसा ही एक प्लान पेश करती है लेकिन उसमें आपके केवल 336 दिनों की वैधता मिलती है। Jio का प्लान 1559 रुपये में आता है। इस प्लान में प्रतिदिन हाई स्पीड इंटरनेट डेटा नहीं मिलता है बल्कि 24GB का कुल डेटा मिलता है। 24GB डेटा का कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64kbps हो जाती है। प्लान के साथ आपको पूरे 3600 एसएमएस मिलते हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  2. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  3. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  5. Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
  6. Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
  7. आपके नाम पर जारी SIM के गलत इस्तेमाल के लिए आप होंगे जिम्मेदार!
  8. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
  10. Huawei ने लॉन्च किया Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.