Amazon Prime Day Sale 2025: बंपर डिस्काउंट पर iPhone 15! बिना किश्त की EMI अलग से, चेक करें ये डील

Amazon Prime Day 2025 Sale के दौरान ज्यादातर प्रोडक्ट्स को ICICI बैंक या SBI बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा, लेकिन इसके लिए एक लिमिटेड कैप होगी।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 10 जुलाई 2025 13:00 IST
ख़ास बातें
  • iPhone 15 की कीमत 57,249 रुपये तक गिर सकती है (कार्ड ऑफर के साथ)
  • सेल 12 जुलाई रात 12 बजे शुरू, 14 जुलाई तक चलेगी
  • ICICI और SBI कार्ड पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और No Cost EMI उपलब्ध

Amazon Prime Day Sale 2025: iPhone 15 का 2023 में लॉन्च प्राइस 79,990 रुपये था

Apple iPhone 15 को सितंबर 2023 में भारत में उपलब्ध कराया गया था और उस समय इसका लॉन्च प्राइस 79,990 रुपये था। हालांकि हालिया सेल में इसकी कीमत में कटौती देखने को मिली और अब दो दिन में शुरू होने वाली सबसे बड़ी सेल में से एक - Amazon Prime Day Sale 2025 में iPhone 15 को फिर से बहुत सस्ते में खरीदने का मौका है। सेल के दौरान कीमत में कटौती तो की ही जाएगी, साथ ही बैंक ऑफर के जरिए इसे एक्स्ट्रा डिस्काउंट पर खरीदने सकेंगे। इसके अलावा, No Cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।
 

Amazon Prime Day 2025 Sale dates, timing, offer details

Amazon Prime Day 2025 सेल 12 जुलाई (मध्यरात्री 12 बजे) से शुरू होने वाली है और 14 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान ज्यादातर प्रोडक्ट्स को ICICI बैंक या SBI बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा, लेकिन इसके लिए एक लिमिटेड कैप होगी। इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर No Cost EMI ऑप्शन भी मिलेंगे। यदि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करेंगे, तो आपको अच्छी एक्स्चेंज वैल्यू भी मिल सकती है।
 

Amazon Prime Day 2025 Sale: iPhone 15 Deal

Amazon Prime Day 2025 Sale के दौरान iPhone 15 को 57,249 रुपये (कार्ड ऑफर मिलाकर) की शुरुआती कीमत में खरीदने का मौका है। इस कीमत में बेस 128GB वेरिएंट मिलेगा। iPhone 15 को 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर ऑप्शन में मिलेगा, लेकिन खरीदने से पहले हम हर एक कलर वेरिएंट की कीमत को जांचने की सलाह देंगे, क्योंकि कई बार कलर वेरिएंट की मांग के ऊपर कीमत भी अलग होती है।
 

iPhone 15 specifications

बेस iPhone 15 मॉडल में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसमें 2,000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन है। यह मॉडल डायनामिक आइलैंड फीचर और धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग से भी लैस आता है। फोन A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

iPhone 15 के डुअल रियर कैमरा सिस्टम में अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर और 48-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा भी 12-मेगापिक्सल सेंसर है। दावा किया गया है कि हैंडसेट 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है।
 

iPhone 15 की Amazon Prime Day 2025 Sale में क्या कीमत है?

कार्ड ऑफर्स के साथ iPhone 15 की शुरुआती कीमत 57,249 रुपये तक जा सकती है।

यह कीमत किस वेरिएंट के लिए है?

Amazon Prime Day Sale में यह डील iPhone 15 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर लागू है।

Amazon Prime Day Sale कब से शुरू हो रही है और कब तक चलेगी?

Amazon Prime Day Sale 12 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होगी और 14 जुलाई तक चलेगी।

Amazon Prime Day Sale में कौन-कौन से बैंक ऑफर शामिल हैं?

Amazon Prime Day Sale में ICICI और SBI बैंक के कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, कुछ लिमिट्स के साथ।

क्या Amazon Prime Day Sale में EMI या No Cost EMI का ऑप्शन है?

हां, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर No Cost EMI का ऑप्शन मिलेगा।

iPhone 15 खरीदते समय क्या एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा?

हां, आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं, वैल्यू फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगी।

iPhone 15 के कौन-कौन से कलर ऑप्शन मिलेंगे?

iPhone 15 ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर में उपलब्ध होगा।

क्या हर कलर वेरिएंट की कीमत एक जैसी होगी?

जरूरी नहीं। Amazon Prime Day Sale में डिमांड के हिसाब से कलर के दामों में फर्क हो सकता है।

iPhone 15 में कौन सा प्रोसेसर है?

iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट मिलता है।

iPhone 15 की बैटरी कितनी देर चलती है?

कंपनी के मुताबिक, iPhone 15 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है।

 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Big upgrades over the 14
  • Excellent ergonomics, build quality
  • Very good all-round performance
  • Apple ecosystem benefits
  • Bad
  • Relatively slow charging
  • Expensive
  • Still a 60Hz display
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.10 इंच

प्रोसेसर

ऐप्पल A16 बायोनिक

फ्रंट कैमरा

12-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

512 जीबी

ओएस

आईओएस 17

रिज़ॉल्यूशन

1179x2556 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025, 2000 रुपये वाली Redmi, boAt, Noise स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  2. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  4. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  5. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  6. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  9. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  10. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.