• होम
  • इंटरनेट
  • फ़ीचर
  • Flipkart Big Billion Days 2023 sale LIVE Updates : फ्लिपकार्ट सेल में Mobile, Laptop, Smart TV समेत सभी बेस्‍ट डिस्‍काउंट, हमारे साथ जानें लाइव

Flipkart Big Billion Days 2023 sale LIVE Updates : फ्लिपकार्ट सेल में Mobile, Laptop, Smart TV समेत सभी बेस्‍ट डिस्‍काउंट, हमारे साथ जानें लाइव

Flipkart Big Billion Days 2023 sale LIVE Updates : कंपनी ने सैकड़ों प्रोडक्‍ट्स पर शानदार डील्‍स और ऑफर्स का वादा किया है।

Flipkart Big Billion Days 2023 sale LIVE Updates : फ्लिपकार्ट सेल में Mobile, Laptop, Smart TV समेत सभी बेस्‍ट डिस्‍काउंट, हमारे साथ जानें लाइव

मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्मार्ट टीवी आदि की खरीदारी पर छूट दी जाएगी।

ख़ास बातें
  • Flipkart Big Billion Days 2023 sale 8 अक्‍टूबर से
  • 15 अक्‍टूबर तक मिलेगा बेहतरीन डील्‍स के लिए मौका
  • तमाम प्रोडक्‍ट्स को कम कीमतों पर खरीद पाएंगे
विज्ञापन

Flipkart sale 2023 में Oppo Pad Air के 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड ऑफर्स को भी इसमें जोड़ दिया जाए, तो कीमत 1500 रुपये तक और कम हो सकती है। यहां क्लिक करके खरीदें।  

2023-10-08T17:55:10+0530

Flipkart सेल 2023 में Infinix INBook Y1 Plus Intel Core i3 10th Gen लैपटॉप को 23,990 में लिया जा सकता है। इसमें बैंक ऑफर्स को भी शामिल कर दिया जाए, तो कीमत करीब 1500 रुपये तक कमी हो सकती है। 15.6 इंच डिस्‍प्‍ले वाले इस लैपटॉप में 8जीबी रैम दी गई है। यहां क्लिक करें। 

2023-10-08T14:59:33+0530

Flipkart sale 2023 में दावा किया जा रहा है कि SAMSUNG Galaxy F14 5G स्‍मार्टफोन को 9990 रुपये में लिया जा सकता है, जोकि सैमसंग की तरफ से सबसे सस्‍ता 5जी फोन है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले और 6000mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। अभी खरीदें।  

2023-10-08T13:03:07+0530

Flipkart sale 2023 में POCO C55 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट को 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्‍सल का डुअल कैमरा प्रमुख खूबियां हैं। मीडियाटेक का हीलियाे जी85 प्रोसेसर इसमें लगाया गया है। अभी खरीदें  

2023-10-08T11:11:16+0530

Flipkart sale 2023 में दावा किया जा रहा है कि Apple iPad 9th gen को अबतक की सबसे कम कीमत में लिया जा सकता है जोकि 19999 रुपये है। 10.2 इंच स्‍क्रीन वाले इस आईपैड में 64 जीबी स्‍टोरेज मिलता है। 8 मेगापिक्‍सल का रियर और 12 एमपी का फ्रंट कैमरा है। ऐपल की A13 बायोनिक चिप इसमें लगाई गई है। आईपैड पर एक साल की वॉरंटी दी जा रही है। अभी क्लिक करके खरीदें। 

2023-10-08T09:55:22+0530

Flipkart सेल 2023 में Realme के तमाम स्‍मार्टफोन छूट के साथ लिए जा सकते हैं। Realme C55 को 8999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो बैंक छूट के साथ है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्‍सल का कैमरा और हीलियो G88 प्रोसेसर की खूबी है। यहां क्लिक करें। 

2023-10-07T20:11:50+0530

Flipkart sale 2023 में टीवी पर भी छूट दी जा रही है। अगर आप सीआरटी टीवी से LED टीवी में शिफ्ट करना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए है। Flipkart पर सबसे सस्‍ता 32 इंच एलईडी टीवी 6,499 रुपये में लिया जा सकता है। MarQ by Flipkart टीवी पर यह डील मिल रही है। हालांकि यह स्‍मार्ट टीवी नहीं है।  यहां क्लिक करके खरीदें   

2023-10-07T19:12:36+0530

Flipkart सेल में Infinix SMART 7 के 4 जीबी रैम 64 GB स्‍टोरेज मॉडल को 5939 रुपये में खरीदने का मौका है। सेल शुरू होते ही आम लोगों के लिए यह ऑफर प्रभावी हो जाएगा। बैंक ऑफर्स की वजह से फोन की कीमत में यह कमी हासिल हो पाएगी। फोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। यहां क्लिक करके खरीदें

2023-10-07T18:05:00+0530

Flipkart सेल में ब्‍लूटूथ स्‍पीकर्स को किफायती दामों में लिया जा सकता है। realme Cobble 5W ब्‍लूटूथ स्‍पीकर के दाम 799 रुपये हो गए हैं। इसकी कीमत 2,499 रुपये बताई जा रही है। ये स्‍पीकर 9 घंटों तक का प्‍लेटाइम ऑफर करते हैं।   यहां क्लिक करके खरीदें   

2023-10-07T16:50:53+0530

iPhone 14 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट Flipkart पर 55,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में ICICI Bank और Kotak Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1500 रुपये की बचत हो रही है। आईफोन 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है। कैमरा सेटअप के लिए यह 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे से लैस है। वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल है। यहां से खरीदें 54,499 रुपये में

2023-10-07T15:48:10+0530

Flipkart Big Billion Days 2023 Sale उन लोगों के लिए बेहतरीन हो सकती है, जिन्‍हें एयर कंडीशनर (AC) खरीदना है। उत्तर भारत में इसकी जरूरत भले अब ना पड़े, पर अगले साल के लिए तैयारी की जा सकती है। MarQ by Flipkart 1 Ton 3 Star Split Inverter AC को सिर्फ 15999 रुपये में लिया जा सकता है।  क्लिक करके अभी खरीदें 

2023-10-07T12:04:50+0530

Lenovo Tab M8 HD (2nd Gen) को Flipkart Big Billion Days 2023 Sale में 7 हजार रुपये से भी कम में लिया जा सकता है। इसके दाम 6,827 रुपये पर सिमट गए हैं और 51 फीसदी की छूट दी जा रही है। 8 इंच डिस्‍प्‍ले, 2 जीबी रैम, 5000एमएएच बैटरी वाला यह टैब ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुफीद हो सकता है।  क्लिक करके अभी खरीदें 

2023-10-07T12:00:07+0530

Flipkart Big Billion Days 2023 Sale में जाने माने ब्रैंड के TWS हेडफोन 1500 रुपये से कम में लिए जा सकते हैं। OPPO Enco Buds 2 को सिर्फ 1,399 में लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट का दावा है कि उसका डिस्‍काउंट 65% का है। ये टीडब्‍ल्‍यूएस ईयरबड्स 18 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। क्लिक करके अभी खरीदें

2023-10-07T11:53:41+0530

इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है। यह 4GB और 8GB के RAM वेरिएंट्स और 128 GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसके 4 GB के RAM वाले वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान यह 11,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करने से कस्टमर्स को 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है। यहां क्लिक करके खरीदें 

2023-10-07T09:46:10+0530

POCO M6 Pro 5G के 4GB रैम + 64GB स्‍टोरेज वेरिएंट के दाम 10,999 रुपये हैं। Flipkart Big Billion Days 2023 Sale में इसे सिर्फ 8999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। कंपनी ने पिछले महीने ही इसका 4+128GB वेरिएंट लॉन्‍च किया है। यहां क्लिक करके खरीदें सबसे सस्‍ता 5जी फोन! 

2023-10-07T09:43:16+0530

Realme 11x 5G के 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की सेल में इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करने से कस्टमर्स को 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।  अभी खरीदें: 12,999 रुपये (MRP 14,999 रुपये) 

2023-10-07T01:02:50+0530

Infinix Hot 30 5G फोन Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान यह 11,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा बैंक ऑफर्स का इस्तेमाल करने से कस्टमर्स को 1,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।अभी खरीदें: 11,499 रुपये (MRP 12,499 रुपये) 

2023-10-07T00:59:24+0530

Flipkart Big Billion Days 2023 Sale आज से Flipkart Plus मेंबर्स से लिए शुरू हो गई है और 24 घंटे बाद, 8 अक्‍टूबर से सेल सभी के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने सैकड़ों प्रोडक्‍ट्स पर शानदार डील्‍स और ऑफर्स का वादा किया है। मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्मार्ट टीवी आदि की खरीदारी पर छूट दी जाएगी। कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए फुल स्वाइप और EMI ट्रांजैक्‍शंस पर एक्स्ट्रा इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट भी मिलने वाला है।

2023-10-07T00:44:47+0530

Flipkart Big Billion Days 2023 में हालिया लॉन्‍च स्‍मार्टफोन्‍स- Moto Edge 40 Neo, Vivo T2 Pro 5G और Samsung Galaxy S23 FE को पहली बार सेल के लिए लाया जाएगा।

2023-10-06T17:15:39+0530

Flipkart Big Billion Days 2023 में कई स्‍मार्टफोन्‍स की कीमतों में कमी देखी जा सकती है। इनमें Moto G54 5G, Samsung Galaxy F34 5G, Realme C51, Realme 115G, Realme 11x 5G, Infinix Zero 30 5G, Moto G84 5G, Vivo V29e, Poco M6 Pro 5G सहित कई स्‍मार्टफोन शामिल हैं।

2023-10-06T17:14:04+0530

Flipkart Big Billion Days 2023 sale : फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 2023 सेल 8 अक्‍टूबर से शुरू हो रही है।  Flipkart Plus मेंबर्स के लिए 24 घंटे पहले सेल शुरू हो जाएगी। कंपनी ने सैकड़ों प्रोडक्‍ट्स पर शानदार डील्‍स और ऑफर्स का वादा किया है। मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्मार्ट टीवी आदि की खरीदारी पर छूट दी जाएगी। कार्ड और EMI ट्रांजैक्‍शंस पर इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट भी मिलने वाला है। अगर आप इस सेल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और बेस्‍ट डील्‍स व ऑफर्स के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे LIVE Blog के साथ जुड़े रहें। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  2. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  3. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  4. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  5. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  6. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  7. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  8. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  9. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  10. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »