Ajit Pawar की प्लेन क्रैश में मौत के बाद Bombardier Learjet 45XR के सेफ्टी रिकॉर्ड पर सवाल उठ रहे हैं।
Ajit Pawar प्लेन क्रैश के बाद Bombardier Learjet 45XR सुर्खियों में
Photo Credit: Wikipedia
आज सुबह 28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की एक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई, जब उनका विमान Bombardier Learjet 45XR बारामती (पुणे जिले) में लैंडिंग के दौरान रनवे के पास क्रैश-लैंड हो गया और आग पकड़ ली। विमान में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें उपमुख्यमंत्री, उनके स्टाफ और क्रू मेंबर्स शामिल थें। घटना में किसी को बचाया नहीं जा सका। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इमरजेंसी लैंडिंग का प्रयास था, जिसमें विमान रनवे थ्रेशोल्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। Bombardier का Learjet 45XR पहले भी कुछ घटनाओं के लिए सुर्खियां बटोर चुका है, जिनमें से कुछ हादसों में बड़े पैमाने पर जान का नुकसान भी हुआ है।
Learjet 45 एक मिड-साइज बिजनेस जेट है जिसे कनाडा-बेस्ड Bombardier Aerospace ने 1990 के दशक में डेवलप किया था। इसकी पहली कमर्शियल फ्लाइट 1998 में हुई और यह तब से प्राइवेट और कॉरपोरेट चार्टड सर्विस में इस्तेमाल हो रहा है। Learjet 45 की XR वेरिएंट में इंजन, पावर और परफॉर्मेंस के मामूली अपग्रेड होते हैं जो लंबे रेंज और बेहतर क्लाइंब रेट देने का दावा करते हैं।
यह मॉडल खासकर VIP ट्रैवल, बिजनेस ट्रिप और कॉरपोरेट चार्टर्स के लिए लोकप्रिय रहा है क्योंकि यह छोटा, तेज और अपेक्षाकृत इकोनॉमिकल ऑपरेशन देने का दावा करता है।
ब्यूरो ऑफ एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट्स आर्काइव्स (BAAA) के डेटा बताते हैं कि Learjet 45 फैमिली की सर्विस हिस्ट्री में कई इन्सिडेंट्स और क्रैश शामिल हैं, जिनमें कुछ में जान-माल का नुकसान हुआ है:
Learjet 45 टेक्निकल तौर पर ट्विन-इंजन बिजनेस जेट है, जो दो Honeywell TFE731-20AR/BR टर्बोफैन इंजन से लैस है और ये मिलकर लगभग 7,000 lb थ्रस्ट पैदा करने की क्षमता रखते हैं। मैक्स क्रूज स्पीड (via GuardianJet) लगभग 460+ knots (लगभग 840-860 km/h) बताई गई है। वहीं, फुल टैंक में एयरक्राफ्ट करीब 1,420+ nautical miles (लगभग 2,630+ km) चलने का दावा करता है। कैबिन में सामान्यत 8-9 सीटें और प्रेशराइज्ड रूम होता है। Learjet 45 सीरीज की स्पेक्स शीट बताती है कि इन मॉडल्स में ऑटो-पायलट सिस्टम और रेडन्डेंसी फीचर्स शामिल हैं, लेकिन किसी भी एयरक्राफ्ट में ऑपरेशनल प्रैक्टिस, मेंटेनेंस स्टैंडर्ड्स और पायलट ट्रेनिंग का रोल रिजल्ट्स को स्पष्ट रूप से प्रभावित करता है।
Bombardier Learjet 45 (LJ45) दिल्ली-बेस्ड कंपनी VSR Ventures के स्वामित्व में है, जो पिछले करीब 15 वर्षों से एविएशन सर्विसेज दे रही है। इसका क्लाइंट बेस बड़ा है, जिसमें कंपनी की वेबसाइट बताती है कि इनके पास 60 से ज्यादा पायलट्स की टीम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।