अगर आप घर में नया टीवी लाने का प्लान कर रहे हैं और बजट लिमिटेड है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। Flipkart पर End Of Season Sale सेल चल रही है जो कि ग्राहकों के लिए सस्ते में प्रोडक्ट खरीदने का अवसर लेकर आई है। सेल के दौरान बैंक ऑफर और कीमत में कटौती के साथ एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले टीवी की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। जी हां Flipkart पर आज हम आपको 40 हजार रुपये में आने वाले 5 स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं।
Blaupunkt 50-inch QLED with Google TVऑफर की बात करें तो Blaupunkt 50-inch QLED with Google TV की एमआरपी 49,999 रुपये है, लेकिन 28% डिस्काउंट के बाद
35,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर की बात करें पुराना या मौजूदा टीवी देकर 11 हजार रुपये तक डिस्काउंट लिया जा सकता है।
Mi X Series 50-inch Ultra HD 4K Smart Android TVऑफर को देखते हुए Mi X Series 50-inch Ultra HD 4K Smart Android TV की एमआरपी 49,999 रुपये है, लेकिन 22% डिस्काउंट के बाद
34,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा टीवी देकर 19,900 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। बैंक ऑफर के लिए फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 3,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं ICICI Bank क्रेडिट या डेबिट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये तक बचत हो सकती है।
Toshiba C350 4K smart TV 55-inchऑफर के लिए Toshiba C350 4K smart TV 55-inch की एमआरपी 54,990 रुपये है, लेकिन 38% डिस्काउंट के बाद
33,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर के लिए फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 3,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 11,900 रुपये तक छूट मिल सकती है।
Samsung Crystal 4K Neoऑफर के मामले में Samsung Crystal 4K Neo की एमआरपी 47,900 रुपये है, लेकिन 31% डिस्काउंट के बाद
32,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर को देखते हुए फेडरल बैंक डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 3,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर की बात की जाए तो पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 11,000 रुपये तक छूट मिल सकती है।
Vu GloLED TV ऑफर की बात की जाए तो Vu GloLED TV की एमआरपी 55,000 रुपये है, लेकिन 38% डिस्काउंट के बाद
33,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो Federal Bank डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत यानी कि 3,000 रुपये तक छूट मिल सकती है। एक्सचेंज ऑफर के लिए पुराना या मौजूदा टीवी एक्सचेंज में देने पर 16,900 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर लगाने के बाद प्रभावी कीमत 17,099 हो सकती है, वहीं इसमे बैंक ऑफर लगाने के बाद 1709 रुपये कम होकर कीमत 15,390 रुपये हो सकती है।