boAt Aavante Bar 490 पर 73% का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
boAt, Zebronics, Portronics जैसे नामी ब्रांड्स के साउंडबार भारी डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं।
Photo Credit: Amazon
Amazon पर अगर आपने फेस्टिव सीजन डील मिस कर दी है तो चिंता न करें। Amazon पर अभी भी कुछ प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। कंपनी इन दिनों अपनी स्टॉक क्लियरेंस सेल के तहत साउंडबार पर भारी छूट दे रही है। इनमें boAt, Zebronics, Portronics जैसे नामी ब्रांड्स के साउंडबार भारी डिस्काउंट के साथ खरीदे जा सकते हैं। यहां पर हम आपको मात्र 1000 रुपये से भी कम में मिलने वाले धांसू फीचर्स वाले साउंड बार की पूरी लिस्ट बता रहे हैं।
boAt Aavante Bar
boAt Aavante Bar 490 साउंड बार कंपनी का 10W सिग्नेचर साउंड वाला स्पीकर है। इस पर कंपनी 73% का डिस्काउंट दे रही है। इसे मात्र 949 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसका MRP 3,490 रुपये लिस्ट किया गया है। इसमें डुअल फुल रेंज के ड्राइवर लगे हैं। साउंडबार में 2 चैनल का सिस्टम है। इसमें बिल्ट-इन माइक भी है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। क्लासिक ब्लैक कलर में इसे खरीदा जा सकता है।
अभी खरीदें: Rs 949
Portronics Decibel 24
अभी खरीदें: Rs 799
UBON Badshaah
UBON Badshaah में 20W की आउटपुट मिलती है। यह 10 घंटे का प्लेटाइम दे सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी मिलती है। साउंडबार में 2000mAh की बैटरी मिलती है। यह Aux और USB कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। Amazon पर इसे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका MRP 1999 रुपये है लेकिन इसे 949 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अभी खरीदें: Rs 949
E GATE C207
E GATE C207 में 18W की आउटपुट मिलती है। इसमें 52mm का ड्राइवर लगा है। यह 2 चैनल सिस्टम के साथ आता है। यह 18 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। 2000mAh की बैटरी इसमें दी गई है। यह ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है। इसमें एम्बियंट RGB लाइट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसका MRP 2100 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे वर्तमान में 890 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Portronics Radian
Portronics Radian में 16W की आउटपुट पावर मिलती है। यह स्टीरियो साउंडबार मल्टीकलर LED लाइट्स के साथ आता है। इसमें 3.5mm का Aux सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। साउंडबार का MRP 3,999 है लेकिन इसे वर्तमान में 899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अभी खरीदें: Rs 899
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी