सर्च

Vivo T4 5G स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट, 7300mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स लीक

Vivo T4 5G में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है, जो 820,000 से ज्यादा का AnTuTu स्कोर देने में सक्षम होगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Vivo T4 5G में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा
  • 820,000 से ज्यादा का AnTuTu स्कोर देने में सक्षम होगा फोन
  • फोन में quad-curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है
Vivo T4 5G स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट, 7300mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स लीक

Photo Credit: Vivo

Vivo जल्द ही भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T4 5G लॉन्च करने जा रही है, जो हाल ही में आए Vivo T4x से एक पायदान ऊपर होगा। हाल ही में Flipkart पर फोन का माइक्रोसाइट लाइव हुआ था, जिसमें दावा किया गया है कि यह फोन अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी और सबसे ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएगा। बैटरी की क्षमता का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन वेबसाइट पर दी गई तस्वीरों से संकेत मिलता है कि यह 5,000mAh से ज्यादा होगी। अब, एक रिपोर्ट में इसके कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है और साथ ही इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर भी शेयर किया गया है।

MSP की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo T4 5G में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलेगा, जो 820,000 से ज्यादा का AnTuTu स्कोर देने में सक्षम होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स स्मूद गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

इसके अलावा, दावा किया गया है कि वीवो Vivo T4 5G में quad-curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक होगी। यदि ऐसा होता है, तो यह अपने सेगमेंट में सबसे ब्राइट स्क्रीन हो सकती है। आगे यह भी बताया गया है कि Vivo T4 5G में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

हाल ही में 91Mobiles ने Vivo T4 5G के रेंडर्स लीक किए थे, जिसमें फोन में रियर साइड पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला था। इसमें डुअल कैमरा सेटअप और रिंग LED फ्लैश हो सकता है। इस रिपोर्ट में दो कलर वेरिएंट कन्फर्म किए गए थे Emerald Blaze और Phantom Grey। खास बात ये है कि Emerald Blaze वेरिएंट में कैमरा आइलैंड के चारों ओर गोल्ड एक्सेंट्स दिए गए हैं।

फोन के इस महीने के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। पिछले साल आए Vivo T3 की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये थी, तो ऐसे में T4 भी लगभग इसी रेंज में आ सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
 
आगे पढ़ें
Please wait...

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »