सर्च

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी 8 अप्रैल से शुरू, जानें कितना है किराया

हर साल की तरह इस बार भी श्री केदारनाथ धाम की यात्रा अगले महीने से शुरू होने वाली है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग 8 अप्रैल, 2025 को शुरू होगी।
  • IRCTC की हेली यात्रा वेबसाइट से हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते हैं।
  • केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे।
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी 8 अप्रैल से शुरू, जानें कितना है किराया

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा 2 मई से शुरू होगी।

Photo Credit: Shri Badarinath Kedarnath Temple Committee UK

हर साल की तरह इस बार भी श्री केदारनाथ धाम की यात्रा (Kedarnath Yatra) अगले महीने से शुरू होने वाली है। इस बार केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खुलेंगे। केदारनाथ मंदिर तक जाने के लिए गौरीकुंड के बाद ट्रेक करने जाना पड़ता है, इसमें चाहें तो आप पैदल जा सकते हैं, पालकी या खच्चर की सवारी करके जा सकते हैं या फिर हेलीकॉप्टर सर्विस द्वारा भी कम समय में धाम तक पहुंच सकते हैं। अगर आप हेलीकॉप्टर से धाम पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले से ही बुकिंग करनी होगी। यहां हम आपको केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस की ऑनलाइन बुकिंग के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में श्रद्धालु गौरीकुंड तक अपने वाहन से पहुंच सकते हैं और उसके बाद 16 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी होती है। सड़क मार्ग से जाने के लिए यह अंतिम बिंदु है, इसके अलावा हेलीकॉप्टर से आप मंदिर के बिलकुल नजदीक पहुंच सकते हैं। केदारनाथ या बद्रीनाथ की यात्रा के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं। चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस की बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है।


कब से शुरू होगी बुकिंग


श्री केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग 8 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जिसमें शुरुआत में 2 मई से लेकर 31 मई तक की यात्रा होगी।


कहां से करें हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग


अगर आप श्री केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर से जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC की हेली यात्रा वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं। इस साल हेलीकॉप्टर परिचालन रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा में मौजूद हेलीपैड से सर्विस प्रदान करेगा।


कितना होगा किराया


बताया जा रहा है कि इस साल हेलीकॉप्टर सर्विस के किराये में बढ़ोतरी हुई है। सिरसी से केदारनाथ के लिए किराया 6,061 रुपये, फाटा से केदारनाथ के लिए किराया 6,063 रुपये और गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए किराया 8,533 रुपये तय किया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
 
आगे पढ़ें
Please wait...
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »