Image Credit: Getty

कीमत 9,999 रुपये
से शुरू, जानें डिटेल्स

Xiaomi के 2
एयर प्यूरिफायर लॉन्च

Smart Air Purifier 4 और 4 Lite

Xiaomi ने 13 अप्रैल को भारत में दो नए एयर प्यूरिफायर - Smart Air Purifier 4 और Smart Air Purifier 4 Lite लॉन्च किए।

कॉमन फीचर्स

दोनों एयर प्यूरिफायर PM2.5, PM10, गैस के धुएं तक को शुद्ध कर सकते हैं। दोनों गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा के साथ कंपेटिबल हैं।

Smart Air Purifier 4

यह प्री-फिल्टर, ट्रू HEPA फिल्टर, नए एक्टिव कार्बन फिल्टर और एक नेगेटिव एयर आयनाइजर के साथ आता है। यह 516 वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करता है।

Smart Air Purifier 4

इसमें फिल्ट्रेशन+टीयूवी एलर्जी केयर और फॉर्मलडिहाइड अवशोषण तकनीक मिलती है। ये प्रति घंटे 400 मीटर क्यूबिक का सीएडीआर देता है।

Smart Air Purifier 4

इसमें OLED डिस्प्ले दिया गया है। एक स्लीप मोड भी मिलता है, जो शोर को 32.1 डेसिबल तक कम कर देता है और इंडिकेटर लाइट को भी बंद कर देता है।

Smart Air Purifier 4 Lite

इसमें 360 मीटर क्यूबिक प्रति घंटे का सीएडीआर और यह 463 वर्ग फुट तक का कवरेज मिलता है। यह 33.4 डेसिबल लो नॉइस मोड के साथ आता है।

Smart Air Purifier 4 Lite

इसमें LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HEPA 13 फिल्टर, आयोनाइजर, फॉर्मलडिहाइड अवशोषण शामिल हैं। इसमें भी 360 डिग्री सक्शन मिलता है।

कीमत और सेल की तारीख

Smart Air Purifier 4 की कीमत 13,999 रुपये, जबकि 4 Lite की कीमत 9,999 रुपये है। दोनों की सेल क्रमश: 20 और 23 अप्रैल को शुरू होगी।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें