Xiaomi के Mi 11X की सीधी टक्कर Realme X7 Pro से है। दोनों 5G फोन अच्छे स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Mi 11X के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।
वहीं, Realme X7 Pro के एक मात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 27,999 रुपये है।
शाओमी में 6.67-इंच और रियलमी में 6.55-इंच साइज़ की स्क्रीन है और दोनों 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं।
Mi 11X में Qualcomm का Snapdragon 870 और X7 Pro में MediaTek का Dimensity 1000+ प्रोसेसर मिलता है।
Mi फोन 48+8+5 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप और Realme फोन 64+8+2+B&W लेंस वाले कैमरा सेटअप से लैस है।
Xioami ने Mi 11X 5G में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं, Realme X7 Pro 5G में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
11X में 4,520mAh और X7 Pro में 4,500mAh बैटरी मिलती है। दोनों क्रमश: 33W और 65W चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें