Xiaomi के सब-ब्रैंड Fimi ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Xiaomi Youpin पर एक ड्रोन पेश किया है। इसका नाम है-Fimi MINI 3 ड्रोन।
यह ड्रोन 4K रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और सिंगल चार्ज में 32 मिनट तक उड़ान भर सकता है।
ड्रोन काफी हल्का है और कोई भी सामान आसानी से लेकर जा सकता है।
यह 4K रेजॉलूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह 8K टाइम लैप्स वीडियो भी कैप्चर कर सकता है।
दावा है कि 9 किलोमीटर की दूरी से भी यह रियल टाइम एचडी इमेज का ट्रांसमिशन कर सकता है।
इसकी बैटरी अधिकतम 32 मिनट का बैकअप दे सकती है। इसका गिंबल कई एंगल से खुद ही शूट कर सकता है जो ऐप में यूजर को दिखता रहता है
वर्टिकल शूटिंग मोड का विकल्प भी इस ड्रोन में मिलता है। सेफ्टी को देखते हुए कई फीचर इसमें दिए गए हैं।
Fimi MINI 3 के दो मॉडल सिंगल बैटरी और डुअल बैटरी उपलब्ध हैं। सिंगल बैटरी मॉडल के दाम 1999 युआन (लगभग 22,999 रुपये) हैं। डुअल बैटरी मॉडल 2299 युआन (26,450 रुपये) का है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें