4 घंटे में हुए
 सोल्ड आउट

Xiaomi 14
14 Pro मॉडल्स

Xiaomi 14 और 14 Pro को चीन में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और इन्हें 31 अक्टूबर को रात 8 बजे (लोकल समय) सेल पर लाया गया था।

शाओमी के अनुसार, दोनों मॉडल्स शुरुआती चार घंटों के अंदर सोल्ड आउट हो गए। हालांकि, सटीक संख्या नहीं बताई गई है।

Xiaomi 14 Pro में 120Hz 6.73-इंच 2.5D LTPO डिस्प्ले, जबकि स्टैंडर्ड 14 मॉडल में 120Hz 6.36-इंच LTPO 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

दोनों स्मार्टफोन 4nm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट पर काम करते हैं।

दोनों फोन 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और IP68 रेटिंग से लैस आते हैं।

14 और 14 Pro में क्रमश: 90W चार्जिंग के साथ 4,610mAh और 120W चार्जिंग के साथ 4,880mAh बैटरी मिलती है। दोनों 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। 

Xiaomi 14 की शुरुआती कीमत 3,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) और 14 Pro की शुरुआती कीमत 4,999 युआन (करीब 56,500 रुपये) है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें