Image: iStock

बिना क्लिक कैसे हो रहा अटैक? जानें

Whatsapp पर 'जीरो-क्लिक' अटैक! 

ऑनलाइन फ्रॉड अब एक कदम आगे पहुंच गया है। अब किसी अनजान लिंक पर क्लिक किए बिना भी आपके डिवाइस पर अटैक हो सकता है। 

ऑनलाइन फ्रॉड का नया जाल

Image: iStock

अब ऑनलाइन जालसाजों ने जीरो-क्लिक (zero-click) मालवेयर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। 

आया जीरो-क्लिक मालवेयर

Image: iStock

Whatsapp पर 20 से अधिक देशों के लगभग 100 लोगों को एक जीरो-क्लिक हैकिंग टूल ने निशाना बनाया। स्पाइवेयर को इजराइली कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशंस ने बनाया था। 

Whatsapp पर निशाना

Image: iStock

जीरो क्लिक हैक ऐसे अटैक होते हैं जिनमें यूजर किसी अनजान लिंक के लिए कोई एक्शन नहीं भी लेता है तब भी फ्रॉड या साइबर हैक हो सकता है। 

जीरो क्लिक हैक 

Image: iStock

ये पूरी तरह से रिमोट अटैक होते हैं। मालवेयर को इंस्टॉल करने के लिए किसी लिंक पर क्लिक करवाने की भी जरूरत नहीं होती है। इसलिए यह और ज्यादा खतरनाक है। 

रिमोट तरीके का अटैक 

Image: iStock

जीरो-क्लिक हैक किसी सिस्टम में घुसने के लिए डेटा वैरिफिकेशन लूपहोल का इस्तेमाल करता है। 

ऐसे लगती है सेंध

Image: iStock

सिस्टम सॉफ्टवेयर डेटा वैरिफिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें मौजूद हल्का सा लूपहोल ही साइबर अपराधियों को अटैक करने का मौका दे देता है। 

लूपहोल का होता है इस्तेमाल

Image: iStock

ये उन ऐप्स को टारगेट करते हैं जो मैसेजिंग या वॉयस कॉलिंग सुविधा देते हैं। क्योंकि ये सर्विस अविश्वसनीय सोर्स से डेटा रिसीव करने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं। 

चुनिंदा ऐप्स पर टारगेट 

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: iStock