WABetaInfo द्वारा Windows 2.2324.1.0 के लिए WhatsApp Beta पर एक नया फीचर देखा गया।
WhatsApp ने एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो कॉल करने की क्षमता को टेस्ट करना शुरू कर दिया है।
WhatsApp डेस्कटॉप यूजर वर्तमान में विंडोज एप्लिकेशन के जरिए 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।
हालांकि, लेटेस्ट बीटा ऐप पर भी 32 लोगों की लिमिट केवल सर्वर-साइड अपडेट के जरिए मिलेगी।
आपको लिमिट जांचने के लिए सबसे पहले अपने ऐप को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।
हाल ही में WhatsApp ने Windows के लिए Electron पर आधारित WhatsApp के लिए सपोर्ट बंद कर दिया था।
पुराना वर्जन चला रहे सभी यूजर्स को नए फीचर्स हासिल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से मूल ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें