WhatsApp
स्क्रीन शेयर फीचर ऐसे करता है
काम

WhatsApp ने ग्लोबल स्तर पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर शुरू कर दिया है, जो कि फोन और पीसी पर वीडियो कॉल के दौरान काम करेगा।


WhatsApp स्क्रीन शेयर

1

WhatsApp स्क्रीन शेयरिंग फीचर के लिए आपको जिसके व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयरिंग करनी है उसकी चैट पर जाना होगा।


कैसे करें

2

चैट पर जाकर स्क्रीन शेयर करने के लिए सबसे पहले उस यूजर को वीडियो कॉल करना होगा।


वीडियो कॉल

3

दूसरा यूजर जब वीडियो कॉल पिक कर लेता है तो उसके बाद स्क्रीन में नीचे की ओर दूसरे नंबर पर स्क्रीन शेयरिंग आइकन पर क्लिक करना होगा।


ऐसे करें शुरू

4

स्क्रीन शेयरिंग आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको स्टार्ट ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करना होगा और स्क्रीन की सभी दूसरे यूजर के साथ साझा होने लगेगी।


साझा होगी जानकारी

5

स्क्रीन शेयरिंग के वक्त आप दूसरे यूजर के साथ गैलरी की फोटो से लेकर, ईमेल और सभी डॉक्यूमेंट्स को साझा कर सकते हैं।


सब कुछ होगा साझा

6

स्क्रीन शेयरिंग के दौरान कुछ चीजों को साझा करने पर पाबंदी है जैसे कि ओटीटी कंटेंट और वीडियो की ऑडियो सामग्री के साथ बैंकिंग ऐप्स का डाटा आदि।


इन पर पाबंदी

7

अगर आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग को रोकना चाहते हैं तो आपको स्टॉप ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करना होगा।


ऐसे रोकें स्क्रीन शेयरिंग

7

गैजेट अपडेट्स के लिए