WhatsApp चैनल में 4 नए फीचर्स, एडमिन को मिलेंगी ये सुविधाएं

WhatsApp ने चैनल फीचर को अपग्रेड किया है, जिससे ब्रांड, सेलिब्रिटीज और पब्लिक फिगर के लिए दर्शकों से जुड़ना बेहतर हो गया है।

WhatsApp चैनल

1



ये अपडेट अब सिर्फ टेस्टिंग फेज में नहीं हैं, इसलिए ये जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। हालांकि, सटीक तारीख  की जानकारी नहीं है।

जल्द आएंगे फीचर

2



Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप चैनल्स के लिए 4 नए फीचर्स शामिल किए हैं।

जुकरबर्ग की घोषणा

3



WhatsApp चैनल एडमिन अब वॉयस मैसेज भेज सकते हैं। इससे क्विक अपडेट, बिहाइंड द सीन स्निपेट शेयरिंग या फॉलोअर्स से चैट आसान हुई है।

वॉयस मैसेज

4



WhatsApp चैनल पर पोल फीचर पेश किया है। एडमिन अब फॉलोअर्स से कई विषयों पर उनकी राय पूछ सकते हैं।

पोलिंग फीचर

5



चैनल में अब कई एडमिन हो सकते हैं। यह बड़े संगठनों या ब्रांड के लिए उपयोगी है जो चैनल एक्टिव रखने या मैसेज का तेज रिप्लाई करना चाहते हैं।

कई एडमिन

6



फॉलोअर्स अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर चैनल से अपडेट शेयर कर सकते हैं। इससे ज्यादा लोग ये अपडेट पाएंगे और फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद मिलेगी।

स्टेटस अपडेट

6



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें