रूस TOS-2 Tosochka नाम के एक हथियार को लगतार यूक्रेन के साथ जंग में इस्तेमाल कर रहा है
TOS-2 Tosochka एक मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है। इसमें थर्मोबेरिक वॉरहेड लगा होता है।
इसे आमतौर पर तब टार्गेट किया जाता है जब दुश्मन सैनिकों को बड़ी संख्या में नुकसान पहुंचाना हो।
TOS-2 Tosochka जैसे ही अपने टार्गेट एरिया में गिरता है, यह आसपास की ऑक्सीजन को सोख लेता है।
इस वजह से वहां मौजूद सैनिकों को सांस लेने में परेशानी होती है।
इस रॉकेट लॉन्चर सिस्टम में 18 रॉकेट होते हैं। इसमें लगा थर्मोबेरिक वॉरहेड ही इसकी जान है।
थर्मोबेरिक हथियार को एरोसोल बम या वैक्यूम बम भी कहा जाता है, जिसके फटने के बाद एक वैक्यूम बनाता है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें