किस काम आता है?

Image Credit: Unsplash

क्या है
Space Laser?

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्‍टर क्रैश में मारे जाने के बाद से लोगों द्वारा इस हादसे को लेकर अलग-अलग थ्‍योरीज लगाई जा रही हैं। 

Twitter|@Iran_GOV

सोशल मीडिया में बहुत से लोग इस हादसे को स्‍पेस लेजर (Space Laser) का हमला बता रहे हैं।

Image Credit: Unsplash

दुनियाभर के देश स्पेस और हवाई ऑपरेशंस के लिए हाई-एनर्जी वाले लेजर हथियार डेवलप कर रहे हैं।

Image Credit: Unsplash

इन्‍हें मिसाइल बेस्‍ड वेपन सिस्‍टम के मुकाबले प्रभावी और सस्‍ता माना जा रहा है। 

Image Credit: Unsplash

कोई भी लेजर फोटॉन या लाइट पार्टिकल्‍स को जनरेट करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का यूज करता है। 

Image Credit: Unsplash

फोटॉन जनरेट होने के बाद एक ऐसे मटेरियल से गुजरते हैं, जो अतिरिक्त फोटॉन्स का एक झरना बनाती है।

Image Credit: Unsplash

इसमें तेजी से फोटॉन्स की संख्या बढ़ती है और फिर सभी फोटॉन्स को बीम डायरेक्‍टर के जरिए बेहद पतले बीम का रूप दिया जाता है।

Image Credit: Unsplash

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें

Image Credit: Unsplash