ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे जाने के बाद से लोगों द्वारा इस हादसे को लेकर अलग-अलग थ्योरीज लगाई जा रही हैं।
सोशल मीडिया में बहुत से लोग इस हादसे को स्पेस लेजर (Space Laser) का हमला बता रहे हैं।
दुनियाभर के देश स्पेस और हवाई ऑपरेशंस के लिए हाई-एनर्जी वाले लेजर हथियार डेवलप कर रहे हैं।
इन्हें मिसाइल बेस्ड वेपन सिस्टम के मुकाबले प्रभावी और सस्ता माना जा रहा है।
कोई भी लेजर फोटॉन या लाइट पार्टिकल्स को जनरेट करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी का यूज करता है।
फोटॉन जनरेट होने के बाद एक ऐसे मटेरियल से गुजरते हैं, जो अतिरिक्त फोटॉन्स का एक झरना बनाती है।
इसमें तेजी से फोटॉन्स की संख्या बढ़ती है और फिर सभी फोटॉन्स को बीम डायरेक्टर के जरिए बेहद पतले बीम का रूप दिया जाता है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें