All Image: roe.ru

भारतीय डिफेंस को मिला 'पावर डोज'!

S-400 TRIUMF: 

बीते दिनों जब ईरान ने इस्राइल पर मिसाइल और ड्रोन्‍स से हमला किया, तो उसके आयरन डोम डिफेंस सिस्‍टम और ऐरो-2 सिस्‍टमों ने ईरानी मिसाइलों को तबाह कर दिया। 

भारतीय डिफेंस में नया हथियार

Image: iStock

भारत के पास भी इस तरह की क्षमता रूस के S-400 TRIUMF डिफेंस सिस्‍टमों के रूप में मौजूद है। 

S-400 TRIUMF 

भारत-रूस ने 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर की डील की थी। इसके तहत S-400 TRIUMF की 5 यूनिटें भारत को मिलनी थीं। 

भारत-रूस डील

3 यूनिट्स रूस पहले ही सप्‍लाई कर चुका है और बची हुई 2 रेजिमेंटों को अगले साल तक सप्‍लाई किया जाएगा। 

S-400 TRIUMF 

भारत को रूस निर्मित दो युद्धपोतों में से पहले युद्धपोत तुशिल की सप्‍लाई भी की जाएगी। दूसरे युद्धपोत तमाल की सप्‍लाई उसके बाद होगी। 

रूस निर्मित दो युद्धपोत भी

Image: iStock

एस-400 मिसाइल सिस्‍टम की सप्‍लाई अगले साल तक पूरी हो जाएगी। 

एस-400 मिसाइल सिस्‍टम 

S-400 TRIUMF एक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम है, जो सतह से हवा में मार करता है। 

सतह से हवा में वार

इसकी मदद से दुश्‍मन की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों, यूएवी, छोटी दूरी की मिसाइलों आदि को मार गिराया जा सकता है। रेंज 250 से 400 Km है।

रेंज 250 से 400 Km

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें