भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर हवा से सतह पर मार करने वाली ‘रुद्रम' मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
मिसाइल को सुखोई 30 लड़ाकू विमान से टेस्ट किया गया। मिसाइल को भारत ने ही डेवलप किया है। यह सॉलिड प्रॉपेलेंट एयर लॉन्च सिस्टम से लैस है।
मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर तक है यानी पाकिस्तान और चीन इसकी जद में आ जाते हैं।
यह 3 से 15 किलोमीटर की हाइट तक जा सकती है और साउंड की स्पीड से पांच गुना तेज दौड़ती है।
दावा है कि अगर यह अपने टार्गेट से 5 मीटर दूर भी गिरे, तब भी उसे पूरी तरह बर्बाद कर सकती है।
रुद्रम 2 अपने साथ करीब 155 किलो का हथियार लेकर उड़ सकती है। मिसाइल की लंबाई 18 फीट है।
सुखोई से इस मिसाइल को टेस्ट किया जा चुका है और मिग 29, मिराज जैसे विमानों में भी यह तैनात हो सकती है।
योजना यह है कि मिसाइल को अन्य फाइटर एयरक्राफ्ट में भी तैनात किया जा सके। बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान के कारण यह रडार सिस्टम की पकड़ में भी नहीं आती।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें