Image Credit: DRDO

नई RudraM-II मिसाइल! 

दुनिया को चौंका रही भारत की 

भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर हवा से सतह पर मार करने वाली ‘रुद्रम' मिसाइल का सफल परीक्षण किया। 

RudraM-II मिसाइल

Image Credit: DRDO

मिसाइल को सुखोई 30 लड़ाकू विमान से टेस्‍ट किया गया। मिसाइल को भारत ने ही डेवलप किया है। यह सॉलिड प्रॉपेलेंट एयर लॉन्च सिस्टम से लैस है। 

RudraM-II मिसाइल

Image Credit: DRDO

मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर तक है यानी पाकिस्‍तान और चीन इसकी जद में आ जाते हैं। 

RudraM-II मिसाइल

Image Credit: DRDO

यह 3 से 15 किलोमीटर की हाइट तक जा सकती है और साउंड की स्‍पीड से पांच गुना तेज दौड़ती है। 

RudraM-II मिसाइल

Image Credit: DRDO

दावा है कि अगर यह अपने टार्गेट से 5 मीटर दूर भी गिरे, तब भी उसे पूरी तरह बर्बाद कर सकती है। 

RudraM-II मिसाइल

Image: iStock

रुद्रम 2 अपने साथ करीब 155 किलो का हथियार लेकर उड़ सकती है। मिसाइल की लंबाई 18 फीट है। 

RudraM-II मिसाइल

Image: iStock

सुखोई से इस मिसाइल को टेस्‍ट किया जा चुका है और मिग 29, मिराज जैसे विमानों में भी यह तैनात हो सकती है। 

RudraM-II मिसाइल

Image: iStock

योजना यह है कि मिसाइल को अन्‍य फाइटर एयरक्राफ्ट में भी तैनात किया जा सके। बहुत कम ऊंचाई पर उड़ान के कारण यह रडार सिस्‍टम की पकड़ में भी नहीं आती।

RudraM-II मिसाइल

Image Credit: DRDO

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें