Image Credit: Getty

जानें इसके बारे
में सब कुछ...

NavIC

iPhone 15 सीरीज Apple की पहली फोन लाइनअप है, जो NavIC सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन NavIC आखिर क्या है? चलिए जानते हैं।

अमेरिका के GPS की तरह NavIC भी एक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम है, जिसे भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO द्वारा डेवलप किया गया है।

NavIC उन जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां GPS सिग्नल सही से काम ना कर रहे हों, जैसे कि खराब मौसम, इनडोर या कोई रिमोट एरिया।

इसके साथ किसी सब्जेक्ट की सटीक लोकेशन, दिन का समय और यात्रा की दिशा का पता बेहतर तरीके से लगाया जा सकता है।

इसका इस्तेमाल नेविगेशन, एग्रीकल्चर, आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ कई अन्य कामों में हो सकता है।

भारत सरकार भविष्य में स्मार्टफोन के लिए NavIC को अनिवार्य बनाने की योजना बना रही है, जिससे भारत की GPS पर निर्भरता कम हो जाएगी।

NavIC अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देगा। इसके जरिए भारत और ISRO ने ग्लोबल लेवल पर अपनी प्रतिभा को साबित किया है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें