हमारे डिवाइस जैसे फोन, टैबलेट आदि का पासवर्ड बहुत मायने रखता है। यह संवेदनशील डेटा की चोरी या गलत इस्तेमाल को रोक सकता है।
एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि फोन या अन्य डिवाइस का पासवर्ड मजबूत होना चाहिए। कमजोर पासवर्ड आसानी से टूट सकता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि लोग अभी भी बहुत ही कमजोर पासवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं जो आसानी से अंदाजा लगाए जा सकते हैं।
NordPass ने दुनिया 200 सबसे कमजोर पासवर्ड्स की एक लिस्ट जारी की है जो काफी हैरान करती है।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल में 5 पासवर्ड्स- 123456, admin, 12345678, 123456789, 12345 हैं जो काफी कमजोर हैं।
भारत में- password, Abcd@1234, Kumar@123, India@123 और Welcome@123 का इस्तेमाल सबसे ज्यादा
123456 और 12345 सभी उम्र के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और सबसे आसानी से टूट सकता है।
हालांकि GenZ अपने पासवर्ड में नंबर या मीम्स का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं जहां पुराने लोग नाम ज्यादा इस्तेमाल करते थे।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें