Vivo Y200 GT vs Vivo Y200t: जानें क्या है अंतर

Vivo ने हाल ही में Vivo Y200 GT और Vivo Y200t लॉन्च किए हैं, यहां हम आपको इनकी तुलना करके बता रहे हैं।

Vivo Y200 GT vs Vivo Y200t

1



Vivo Y200 GT के 12/256GB की कीमत ¥1799 (लगभग 21,140 रुपये) है। वहीं Vivo Y200t के 8/256GB की कीमत ¥1199 (लगभग 13,942 रुपये) है।

कीमत

2



Vivo Y200 GT में 6.78 इंच की 1.5K TCL C8 डिस्प्ले है। Vivo Y200t में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले है।

डिस्प्ले

3



Vivo Y200 GT में Snapdragon 7 Gen 3 SoC है। Vivo Y200t में Snapdragon 6 Gen 1 4nm प्रोसेसर दिया गया है।

प्रोसेसर

4



Vivo Y200 GT एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Origin OS 4 पर काम करता है। Vivo Y200t एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Origin OS 4 पर काम करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

5



Vivo Y200 GT में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। Vivo Y200t में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

कैमरा सेटअप

6



Vivo Y200 GT के रियर में 16MP का सेल्फी कैमरा है। Vivo Y200t के रियर में 8MP का सेल्फी कैमरा है।

सेल्फी कैमरा

7



Vivo Y200 GT में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी है। Vivo Y200t में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी है।

बैटरी क्षमता

8



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें