Vivo X100 Ultra vs Xiaomi 14 Ultra: जानें कौन है बेस्ट

Vivo ने हाल ही में Vivo X100 Ultra लॉन्च किया है, जिसकी तुलना यहां हम Xiaomi 14 Ultra से करके बता रहे हैं।

Vivo X100 Ultra vs Xiaomi 14 Ultra

1



Vivo X100 Ultra के 16/512GB की कीमत CNY 7299 (लगभग 84,327 रुपये) है। Xiaomi 14 Ultra के 16/512GB की कीमत 99,999 रुपये है।

कीमत

2



Vivo X100 Ultra में 6.78 इंच की E7 AMOLED डिस्प्ले है। Xiaomi 14 Ultra में 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है।

डिस्प्ले

3



Vivo X100 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। Xiaomi 14 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC है।

प्रोसेसर

4



Vivo X100 Ultra एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड OriginOS 4 के साथ आता है। Xiaomi 14 Ultra एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड HyperOS मिलता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

5



Vivo X100 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Xiaomi 14 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

कैमरा सेटअप

6



Vivo X100 Ultra के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Xiaomi 14 Ultra के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

सेल्फी कैमरा

7



Vivo X100 Ultra में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh बैटरी है। Xiaomi 14 Ultra में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी है। 

बैटरी क्षमता

8



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें