Vivo S19 फोन 8 जीबी रैम+ 256GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 2,499 युआन की कीमत से शुरू होता है।
Oppo Reno 12 फोन की कीमत 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज के साथ 2,699 रुपये से शुरू होती है।
Vivo S19 में 6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है जबकि Oppo Reno 12 में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
Vivo S19 में 50+8MP कैमरा सेटअप है जबकि Oppo Reno 12 में 50+50+8MP कैमरा सेटअप है।
Vivo S19 में 50MP का फ्रंट कैमरा है और Oppo Reno 12 में भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo S19 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है और Oppo Reno 12 में MediaTek Dimensity 8250 प्रोसेसर है।
Vivo S19 स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी कैपिसिटी दी गई है और Oppo Reno 12 में 5000mAh बैटरी है।
Vivo S19 और Oppo Reno 12 फोन की मोटाई और भार क्रमश: 7.19mm और 193 ग्राम तथा 7.3mm और 179 ग्राम है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें