फिर भी होगी
पेमेंट! 

UPI Now Pay Later 
खाते में नहीं पैसा? 

All Image Credit: Adobe Stock

आप खरीदारी करने जाते हैं और अकाउंट में बैलेंस नहीं है, तो भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। 

UPI Now Pay Later 

भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI यूजर्स के लिए UPI में क्रेडिट सर्विस की अनुमति भी दे दी है। 

UPI में आई क्रेडिट लाइन सर्विस

Forbes India के अनुसार, RBI ने 4 सितंबर को बैंको को क्रेडिट लाइन सर्विस देने की मंजूरी दे दी है। 

RBI ने दी मंजूरी

सर्विस का नाम UPI Now Pay Later है। जिसमें अकाउंट खाली होने पर भी पेमेंट कर सकते हैं। 

UPI Now Pay Later सर्विस

खर्च किए गए पैसे का भुगतान करने के लिए यूजर को कुछ टाइम भी दिया जाएगा, जैसा क्रेडिट सर्विस में होता है। 

भुगतान के लिए मिलेगा समय

तय अवधि में भुगतान करने पर यूजर से कोई पैसा भी नहीं लिया जाएगा। 

UPI Now Pay Later 

इसके लिए यूजर को अपने बैंक से संपर्क करना होगा, तय लिमिट के अनुसार क्रेडिट इस्तेमाल कर सकेंगे। 

बैंक से करना होगा संपर्क

इससे पहले UPI यूजर सिर्फ सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही लिंक कर सकते थे। 

UPI Now Pay Later 

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें