Image Credit: Getty
स्मार्टफोन खरीदने के पहले एक अहम बात गांठ बांध लें, जैसी जरूरत वैसा फोन।
Image Credit: Getty
सुविधा और पैसे का है अनोखा कनेक्शन। जितना ज्यादा पैसा,उतना बेहतर फोन।
Image Credit: Pexels
ब्रांड चुनना अहम है। नामी ब्रांड्स सॉफ्टवेयर और कस्टमर सपोर्ट के मामले में भरोसेमंद।
Image Credit: Pexels
गूगल का एंड्रॉयड या ऐप्पल का आईओएस - हर सिस्टम में कई खासियतें, कुछ कमियां।
रफ्तार देने का काम प्रोसेसर का। यानी तूफानी परफॉर्मेंस के लिए दमदार प्रोसेसर ज़रूरी।
किसी भी स्मार्टफोन की मल्टी-टास्किंग का लेवल रैम पर निर्भर।
स्क्रीन की च्वाइस आप पर निर्भर है। वैसे, इन दिनों चलन तो बड़ी स्क्रीन का है।
स्क्रीन साइज़ जितना ही अहम है रिजॉल्यूशन। फुल-एचडी रिजॉल्यूशन मिले तो बेहतर।
फोन खरीदने के पीछे अच्छा कैमरा भी मकसद है तो रिसर्च करना ज़रूरी है। फीडबैक लें।
वो फोन ही क्या जो खूबसूरत ना दिखे। डिज़ाइन ऐसी जो रखे आपकी सहूलियत का ख्याल।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
Image credit : Getty