एस्टरॉयड सौरमंडल में तैर रहीं बड़ी चट्टानें हैं जो कई बार धरती का निशाना साध लेती हैं।
एस्टरॉयड धरती के करीब आने पर खरतनाक हो सकता है।
नासा की JPL के अनुसार, 3 बड़े एस्टरॉयड धरती के बेहद करीब से गुजरे हैं जिन्हें लेकर नासा की चिंता बढ़ गई थी।
एस्टरॉयड 2024 XZ11 कल धरती के करीब आकर गुजरा है जो कि 74 फीट का भारी भरकम पत्थर है।
यह 47 लाख Km की दूरी से गुजरा है जो कि बहुत कम दूरी है।
90 फीट का एस्टरॉयड 2018 XU3 भी कल धरती की ओर आया था। यह 64.4 लाख Km की दूरी से गुजरा है।
84 फीट का एस्टरॉयड 2024 WB14 भी धरती के करीब से होकर गुजरा है। यह 69 लाख किलोमीटर दूर था।
हालांकि नासा ने इनमें से किसी के भी धरती से टकराने जैसी सूचना जारी नहीं की है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें