Teclast एक चाइनीज तकनीकी ब्रांड है, जिसने अपनी लेटेस्ट M50 टैबलेट लॉन्च की है।
डिवाइस में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो वाला 10.1-इंच डिस्प्ले मिलता है, जो 1280 x 800 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है।
टैबलेट Unisoc T606 चिप पर चलता है और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Android 13 मिलता है।
डिवाइस में पीछे की तरफ 13MP का सेंसर और सामने की तरफ 5MP का सेंसर दिया गया है।
Teclast M50 में 6,000mAh की बैटरी मिलती है।
इसमें डुअल सिम, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5 mm जैक शामिल हैं, लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर का अभाव है।
M50 टैबलेट को चीन में 599 युआन (करीब 6,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है। ब्रांड गूगल मोबाइल सर्विस से लैस एक इंटरनेशनल वर्जन भी बेचता है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए
क्लिक करें