Tata
Nexon EV

Tata
Tigor EV
VS

Tigor EV और Nexon EV दो अलग-अलग बॉडी टाइप पर आधारित हैं, लेकिन पावर और रेंज में लगभग एक समान हैं। आइए इनमें अंतर जानते हैं।

Tata Tigor EV vs Nexon EV

YouTube: TataMotorsElectricMobility

Tigor EV को Tata ने XE, XM और XZ+ ट्रिम्स में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 11.99 से 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Trims & Price

YouTube: TataMotorsElectricMobility

दूसरी ओर, Nexon EV XM, XZ+ और XZ+ LUX में आती है और कीमत 13.99 से 16.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Trims & Price

YouTube: TataMotorsElectricMobility

Nexon EV में Tata की Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है और कंपनी ने इसी मॉड्यूल को Tigor EV में भी यूज़ किया है।

Technology

YouTube: TataMotorsElectricMobility

Tigor EV की मोटर 74 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं, Nexon EV में 129 PS पावर और 245 Nm टॉर्क मिलता है।

Power

YouTube: TataMotorsElectricMobility

Tigor और Nexon में क्रमश: 26 kWh और 30.2 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज में क्रमश: 306 KM और 312 KM की रेंज देता है।

Battery

YouTube: TataMotorsElectricMobility

दोनों इलेक्ट्रिक कारों को CCS 2 फास्ट चार्जर से 0-80% चार्ज होने में 60-65 मिनट का समय लगता है। स्टैंडर्ड चार्जर से समय 8.5 घंटे हो जाता है।

Charging

YouTube: TataMotorsElectricMobility

Tata ZConnect ऐप के जरिए Nexon EV में 35 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं, जबकि Tigor EV में 30+ फीचर्स शामिल हैं।

Features

YouTube: TataMotorsElectricMobility

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें