Tata की ये इलेक्ट्रिक कार देगी 5 साल में 9 लाख की बचत, होगा फायदा ही फायदा

अगर आप Tata Tiago EV खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान ले कि यह कार पेट्रोल कार की तुलना में कितनी बचत कर सकती है।

Tata Tiago EV

1



Tata Tiago EV  में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 45kw की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

पावर

2



रेंज की बात करें तो Tata Tiago EV एक बार चार्ज होकर 315 किमी की दूरी तय कर सकती है। 

रेंज

3



Tata Tiago EV सिर्फ 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। यह कार 58 मिनट में चार्ज हो सकती है।

स्पीड और चार्जिंग

4



Tata Tiago EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है।

कीमत

5



डेली 100km कार चलाने पर 97 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल से हिसाब से इलेक्ट्रिक कार से 5 साल में 9,17,020 रुपये की बचत हो सकती है।

9 लाख की बचत

6



Tata Tiago EV से 5 साल में होने वाली बचत का यह एक अनुमानित आंकड़ा है जो कि Tata Motors की ऑफिशियल साइट के कैलकुलेटर के अनुसार है।

ध्यान दें

7



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें