Image: iStock

याद दिलाएगी AI कुर्सी! 

नेताओं को भूले वादे 

चुनाव में वादे करके भूल जाने वाले जनप्रतिनिधियों यानी नेताओं को उनके वादे याद दिलाने के लिए एक ‘एआई कुर्सी' बनाई गई है। 

AI कुर्सी! 

Image: iStock

गोरखपुर के एक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के फर्स्‍ट ईयर स्‍टूडेंट अंशित श्रीवास्तव ने यह कुर्सी बनाई है। 

AI कुर्सी

Image: iStock

यह ‘AI कुर्सी' नेताओं के बैठते ही उनके वादों की याद दिलाती है। 

AI कुर्सी

Image: iStock

अंशित के मुताबिक, भविष्य के प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को ध्यान में रखकर उन्‍होंने यह ‘AI कुर्सी' बनाई है। 

AI कुर्सी

Image: iStock

कुर्सी में लाल और हरे कलर के लाइट इंडिकेटर लगे हैं, जिनकी मदद से नेताओं के कामों का मूल्यांकन होगा। 

AI कुर्सी

Image: iStock

AI कुर्सी पर सेंसर लगे हैं। कुर्सी पर बैठने वाले को उसके काम की जानकारी व पॉपुलैरिटी का भी पता चलेगा। 

AI कुर्सी

Image: iStock

AI कुर्सी पर देशभ‍क्ति के गाने भी बजते हैं और जब जनता ज्‍यादा नाराज होती है तो यह हिलने लगती है। 

AI कुर्सी

Image: iStock

स्‍टूडेंट ने सिर्फ 15 दिनों में 35 हजार रुपये खर्च करके इसे तैयार किया है। 

AI कुर्सी

Image: iStock

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: iStock