Image: Unsplash

जानें इसके बारे
में सब कुछ...

कल दिखाई देगा
स्ट्रॉबेरी मून

कल, 21 जून को ज्‍येष्‍ठ पूर्णिमा है और इसे Strawberry Moon कहा जाता है। 

Image: Unsplash

स्‍ट्रॉबेरी मून की शुरुआत भारत में 21 जून की सुबह लगभग 6 बजे हो जाएगी।

Image: Unsplash

हालांकि, तब भारत में चांद नजर नहीं आएगा, क्‍योंकि गर्मियों में सूर्योदय जल्‍दी हो जाता है। 

Image: Pexels

यह पूर्णिमा 22 जून की सुबह तक रहेगी, इसलिए 21 जून की रात आप स्‍ट्रॉबेरी मून को देख पाएंगे। 

Image: Pexels

स्‍ट्रॉबेरी मून लगभग तीन दिनों तक पूरा नजर आएगा। इसे हनी मून और रोज मून भी कहा जाता है।

Image: Unsplash

लोग एक अच्छे टेलीस्कोप का इस्‍तेमाल करके चंद्रमा की सतह पर क्रेटर और पहाड़ों को देख सकेंगे। 

Image: Unsplash

जून महीने की पूर्णिमा को स्‍ट्रॉबेरी मून नाम अमेरिका की जनजातियों द्वारा दिया गया है। 

Image: Unsplash

इस नाम का इस्तेमाल अल्गोंक्विन, ओजिब्वे, डकोटा और लकोटा लोगों द्वारा किया गया है।

Image: Unsplash

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें

Image: Unsplash