अंतरिक्ष में होने वाली घटनाएं पृथ्वी के जन जीवन को कितना प्रभावित कर सकती हैं, इस बारे में वैज्ञानिकों ने एक डराने वाली बात कही है।
नई स्टडी कहती है कि अगर किसी न्यूट्रॉन तारे के अंदर विस्फोट हो जाता है तो धरती पर जीवन तबाह हो सकता है!
इस घटना को किलोनोवा (kilonova) विस्फोट कहा जाता है। जो कि ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली विस्फोट माना जाता है।
वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर किलोनोवा (kilonova) विस्फोट होता है तो उससे इस तरह की रेडिएशन निकलती है जो जीवन को नष्ट कर सकती है।
स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, रेडिएशन में जानलेवा किरणें निकलती हैं जो कि गामा किरणें, एक्स किरणें या अन्य कॉस्मिक किरणें हो सकती हैं।
यह शक्तिशाली विस्फोट पृथ्वी की ओजोन परत को खत्म कर सकता है। जिसके कारण धरती पर अगले 1000 साल तक अल्ट्रावॉयलेट किरणें आती रहेंगी।
विस्फोट में असीम ऊर्जा भरी होगी जो ग्रह को बर्बाद कर सकती है। यह अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को लपेटे में ले लेगी।
हालांकि शोधकर्ताओं ने कहा है कि किलोनोवा विस्फोट से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बेहद दुर्लभ घटना है जिसकी संभावना न के बराबर है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें