Image Credit: Getty

दुनियाभर में दिखे
खूबसूरत औरोरा

पृथ्वी से टकराया
सौर तूफान

सूर्य में पिछले कुछ समय से कई तरह की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। पिछले कुछ दिनों में कई सौर तूफान पृथ्वी की ओर पहुंच चुके हैं। 

कल, 23 अप्रैल की रात को एक भयानक CME (सूर्य से निकला मैग्नेटिक फील्ड लाइन्स से लैस कोरोनल प्लाज्मा) पृथ्वी से टकराया है।

इसने सबसे मजबूत, G4 कैटेगरी के जियो-मैग्नेटिक तूफान को पैदा किया, जिससे दुनिया भर के कई हिस्सो में औरोरा देखने को मिले। 

विभिन्न रंगों की इन रोशनी की धारियों को यूरोप और फ्रांस के दक्षिण में देखा गया। यहां तक कि इस बार औरोरा को शहरी क्षेत्रों में भी देखा गया।

ये जियो-मैग्नेटिक तूफान लंबे समय तक चला। सोशल मीडिया से पता चलता है कि इसने अमेरिका तक औरोरा को फैलाया।

सूर्य ने 2019 में सोलर साइकिल 25 में प्रवेश किया और उम्मीद है कि जुलाई 2025 में यह अपने चरम पर पहुंच जाएगा। 

यदि पृथ्वी से G5 कैटेगरी का सोलर तूफान सीधा टकराया, तो उपग्रहों, मोबाइल नेटवर्क और GPS में बाधा का कारण बन सकता है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें