8 अप्रैल को दुनिया ने साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण देखा।
अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के कई इलाकों में पूर्ण सूर्यग्रहण देखा गया।
भारत समेत दुनियाभर के खगोलविदों और आम लोगों ने इस घटना को ऑनलाइन लाइव देखा।
इनमें सबसे खास नजारा धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी का चक्कर लगा रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से कैद हुआ है।
ISS से ली गई फोटो में पृथ्वी के एक हिस्से को काले रंग में देखा जा सकता है। यह नजारा लोगों को हैरान कर रहा है।
आईएसएस से जब यह वीडियो बनाया गया, तब वह दक्षिणपूर्वी कनाडा के ऊपर सूर्यग्रहण के पथ में था।
फोटो में पृथ्वी के ऊपर काला धब्बा ग्रहण से प्रभावित इलाका है, जबकि नीले रंग में दिख रहे हिस्से में ग्रहण का असर नहीं है।
सूर्य ग्रहण वह स्थिति है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है। इससे चंद्रमा के पीछे सूर्य का बिम्ब कुछ समय के लिए ढक जाता है।
चंद्रग्रहण में चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाता है।
गैजेट्स अपडेट्स के लिए
क्लिक करें
Image: iStock