विशालकाय 'खोपड़ी!'

400 Km ऊपर 
अंतरिक्ष से दिखी 

Nasa ने स्पेस से एक चौंकाने वाली तस्वीर शेयर की है जो कि एक विशालकाय ‘खोपड़ी' की है। 

अंतरिक्ष से दिखी 'खोपड़ी!'

Image: Nasa

तस्‍वीर को धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्‍वी का चक्‍कर लगा रहे इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) से लिया गया है। 

अंतरिक्ष से दिखी 'खोपड़ी!'

असल में यह एक ज्‍वालामुखी का इलाका है, जोकि चाड और लीबिया के क्षेत्र में सहारा रेगिस्‍तान में फैला हुआ है। 

अंतरिक्ष से दिखी 'खोपड़ी!'

Image: Nasa

तस्‍वीर में दिख रही खोपड़ी जैसी आकृति 3300 फुट चौड़ा ज्वालामुखी काल्डेरा (caldera) है। हजारों साल तक हुए ज्‍वालामुखी विस्‍फोट के कारण इसका निर्माण हुआ। 

अंतरिक्ष से दिखी 'खोपड़ी!'

Image: Wikipedia

खोपड़ी जैसी आकृति में दिखने वाला सफेद रंग असल में सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट, सोडियम बाइकार्बोनेट, सोडियम क्लोराइड का मिश्रण है।

अंतरिक्ष से दिखी 'खोपड़ी!'

Image: National Geographic

स्‍पेसडॉटकॉम के अनुसार, करीब 14 हजार साल पहले यहां बर्फीली झील हुआ करती थी। 

अंतरिक्ष से दिखी 'खोपड़ी!'

Image: Wikipedia

1960 के दशक में वैज्ञानिकों ने इस इलाके में समुद्री घोंघों (snails) और प्‍लवक (plankton) के जीवाश्‍मों की खोज की थी। 

अंतरिक्ष से दिखी 'खोपड़ी!'

Image: National Geographic

गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें