Nasa ने स्पेस से एक चौंकाने वाली तस्वीर शेयर की है जो कि एक विशालकाय ‘खोपड़ी' की है।
तस्वीर को धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी का चक्कर लगा रहे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से लिया गया है।
असल में यह एक ज्वालामुखी का इलाका है, जोकि चाड और लीबिया के क्षेत्र में सहारा रेगिस्तान में फैला हुआ है।
तस्वीर में दिख रही खोपड़ी जैसी आकृति 3300 फुट चौड़ा ज्वालामुखी काल्डेरा (caldera) है। हजारों साल तक हुए ज्वालामुखी विस्फोट के कारण इसका निर्माण हुआ।
खोपड़ी जैसी आकृति में दिखने वाला सफेद रंग असल में सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट, सोडियम बाइकार्बोनेट, सोडियम क्लोराइड का मिश्रण है।
स्पेसडॉटकॉम के अनुसार, करीब 14 हजार साल पहले यहां बर्फीली झील हुआ करती थी।
1960 के दशक में वैज्ञानिकों ने इस इलाके में समुद्री घोंघों (snails) और प्लवक (plankton) के जीवाश्मों की खोज की थी।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें