Galaxy F62 के 6GB/128GB और 8GB/128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है।
iQoo Z3 के 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 19,990, 20,990 और 22,990 रुपये है।
F62 में 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है। वहीं, Z3 का डिस्प्ले 6.58-इंच साइज़ के साथ आता। हालांकि, आइकू 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
Samsung ने Exynos 9825 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, लेकिन iQoo में Snapdragon 768G चिपसेट मिलता है।
F62 में 64MP+12MP+5MP+5MP सेंसर और Mi 11X में 64MP+8MP+2MP सेंसर से लैस रियर कैमरा सेटअप शामिल है।
Galaxy F62 में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। हालांकि, iQoo ने Z3 5G में 16MP कैमरा का इस्तेमाल किया है।
Samsung फोन 7000mAh और iQoo फोन 4,400mAh बैटरी से लैस आता है। दोनों में क्रमश: 25W और 55W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
F62 और Z3 5G की मोटाई क्रमश: 9.5mm और 8.5mm है। इनका वज़न क्रमश: 218 ग्राम और 185.5 ग्राम है।
गैजेट्स अपडेट्स
के लिए क्लिक करें