Galaxy F14 5G को 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। Flipkart पर 1500 रुपये का डिस्काउंट फोन पर मिल रहा है।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ इस फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट है। जिसके बाद इसे Rs 11,490 के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर में Samsung Galaxy F14 5G को 13,950 रुपये तक के भारी डिस्काउंट में पाया जा सकता है।
Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy F14 5G फोन में 50MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में Exynos 1330 SoC और 6000mAh की बड़ी बैटरी है। डिवाइस में Android 13 OS दिया गया है।
इसके डाइमेंशन 77.2 mm x 166.8 mm x 9.4 mm हैं। डिवाइस का वजन 205 ग्राम है। फोन में सभी जरूरी सेंसर्स मौजूद हैं।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें