Redmi
Note 13 5G
vs
Poco
X5 Pro 5G

Redmi ने हाल ही में Note 13 5G को लॉन्च किया था। चलिए जानते हैं इसमें और पुराने Poco X5 Pro 5G में कितना अंतर है।

Redmi फोन के 6GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 17,999, 19,999 और 21,999 रुपये है।

Poco X5 Pro 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।

Redmi Note 13 और Poco X5 Pro 5G दोनों ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस 6.67-इंच डिस्प्ले मिलते हैं।

Redmi फोन और Poco फोन, दोनों में ही 108MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।

Redmi Note 13 5G को Dimensity 6080 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि Poco फोन Dimensity 1080 SoC पर काम करता है।

दोनों ही फोन 5000mAh बैटरी मिलती है, लेकिन Redmi फोन 33W, जबकि Poco फोन 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

गैजेट अपडेट्स के लिए
 क्लिक करें