Redmi का गजब क्रेज, 5 मिनट्स में बिके 6 लाख स्मार्टफोन

Redmi ने हाल ही में चीन में Redmi K70 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें Redmi K70e, K70 और K70 Pro शामिल हैं।

Redmi K70 सीरीज

1



आज इन स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हुई और सिर्फ 5 मिनट्स के अंदर 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो गई।

6 लाख स्मार्टफोन बिके

2



शुरुआती सेल के दौरान Redmi K70 सीरीज के अलावा दिसंबर 2022 में पेश किए Redmi K60 सीरीज की बिक्री भी दोगुनी हो गई। 

Redmi K60  की बिक्री डबल

3



Redmi के मार्केटिंग जनरल वांग टेंग ने कहा कि यह आंकड़ा K सीरीज के इतिहास में सबसे दमदार सेल्स रिकॉर्ड बनाता है।

दमदार सेल्स रिकॉर्ड

4



Redmi K70e के 12GB/256GB की कीमत 1,999 Yuan (23,501 रुपये) और 16GB/1TB की कीमत 2,599 Yuan (30,502 रुपये) है।

Redmi K70e की कीमत

5



Redmi K70 के 12GB/256GB की कीमत 2,499 Yuan (29,335 रुपये) और 16GB/1TB की कीमत 3,399 Yuan (लगभग 38,752 रुपये) है।

Redmi K70 की कीमत

6



Redmi K70 Pro के 12GB/256GB की कीमत 3,299 Yuan (38,752 रुपये) और 24GB/1TB की कीमत 4,399 Yuan (लगभग 51,670 रुपये) है।

Redmi K70 Pro की कीमत

7



गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें