Redmi ने हाल ही में चीन में Redmi K70 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें Redmi K70e, K70 और K70 Pro शामिल हैं।
आज इन स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू हुई और सिर्फ 5 मिनट्स के अंदर 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो गई।
शुरुआती सेल के दौरान Redmi K70 सीरीज के अलावा दिसंबर 2022 में पेश किए Redmi K60 सीरीज की बिक्री भी दोगुनी हो गई।
Redmi के मार्केटिंग जनरल वांग टेंग ने कहा कि यह आंकड़ा K सीरीज के इतिहास में सबसे दमदार सेल्स रिकॉर्ड बनाता है।
Redmi K70e के 12GB/256GB की कीमत 1,999 Yuan (23,501 रुपये) और 16GB/1TB की कीमत 2,599 Yuan (30,502 रुपये) है।
Redmi K70 के 12GB/256GB की कीमत 2,499 Yuan (29,335 रुपये) और 16GB/1TB की कीमत 3,399 Yuan (लगभग 38,752 रुपये) है।
Redmi K70 Pro के 12GB/256GB की कीमत 3,299 Yuan (38,752 रुपये) और 24GB/1TB की कीमत 4,399 Yuan (लगभग 51,670 रुपये) है।
गैजेट अपडेट्स के लिए
क्लिक करें